स्ट्रेंड्जा मेमोरियल बॉक्सिंग टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचीं निखत और नीतू खेल By Nayan Datt On Feb 25, 2022 अनामिका बुधवार को अंतिम आठ मुकाबले में अल्जीरिया की रौमेसा बौलेम से 1-4 से हारकर बाहर हो गई। अब तक भारत की तरफ से केवल नंदिनी (81+) ही पदक पक्का कर पाई हैं।बुल्गारिया के सोफिया में चल रहे 73वें स्ट्रैंड्जा मेमोरियल टूर्नामेंट में पूर्व जूनियर विश्व चैंपियन निखत जरीन (52 किग्रा) और नीतू (48 किग्रा) अपने-अपने मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर गईं। निखत ने इंग्लैंड की चार्ली डाविजन पर और नीतू ने इटली की राब्रेटा बोनाटी पर दोनों खिलाड़ियों ने 5-0 से विजय हासिल की। इन दोनों खिलाड़ियों के सेमीफाइनल में प्रवेश करने से भारत के टूर्नामेंट में तीन पदक हो जाएंगे। मंगलवार को नंदिनी (81+) ने देश के लिए पहला पदक पक्का किया था। Share