उदयपुर: मंगलवार को युग ने 200 मीटर इंडिविजुअल मेडले में सिल्वर मेडल हासिल किया।उदयपुर में युग चेलानी ने मंगलवार को जूनियर नेशनल चैम्पियनशिप में लगातार चौथा मेडल अपने नाम किया। ऐसा करने वाले युग राजस्थान के पहले तैराक हो गए। इससे पहले इस टूर्नामेंट में युग तीन मेडल अपने नाम कर चुके थे। युग ने टूर्नामेंट के पहले दिन ब्रॉन्ज, अगले दिन सिल्वर और सोमवार को गोल्ड जीता था। अब मंगलवार को 200 मीटर इंडिविजुअल मेडले में युग ले सिल्वर मेडल अपने नाम किया।युग बुधवार को टूर्नामेंट के आखिरी मुकाबले में उतरेंगे।भुवनेश्वर में चल रही 48वीं जूनियर नेशनल स्वीमिंग में युग ने पहले दिन 200 मीटर फ्री स्टाइल स्वीमिंग में ब्रॉन्ज जीता। इसके अगले दिन 200 मीटर बटरफ्लाई में सिल्वर मेडल हासिल किया। तीसरे दिन युग ने 4 गुना 100 इंडिविजुअल मेडले में गोल्ड जीतकर इतिहास रचा। अब मंगलवार को युग ने 200 मीटर मेडले में सिल्वर मेडल अपने नाम किया है। युग के मेडल जीतने के बाद उन्हें कई जगह से ईनाम की घोषणा की गई है।इससे पहले 1970 में तैराकी में मिले थे मेडलउदयपुर के खेलगांव के खेल अधिकारी ललित सिंह झाला ने कहा कि राजस्थान से एक प्रतियोगिता में इतने मेडल जीतने वाला युग पहला खिलाड़ी है। ये उदयपुर के लिए बेहद गर्व की बात है। वहीं युग के तैराकी कोच महेश पालीवाल ने कहा कि इससे पहले 1970 में उदयपुर के लिए तैराकी में इतने मेडल आए थे। महेश पालीवाल ने बताया कि युग आने वाले समय में और मेडल लाएगा और उदयपुर के लिए कीर्तिमाल बनाएगा।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.