सिंगर अदनान सामी ने इंस्टाग्राम से डिलीड किए सारे पोस्ट मनोरंजन By Nayan Datt On Jul 19, 2022 सिंगर अदनान सामी ने हाल ही में अपने सभी इंस्टाग्राम पोस्ट डिलीट कर दिए। अदनान सामी जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते थे, उनके इस स्टेप से सभी काफी परेशान हैं। सभी चिंता कर रहे हैं कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया। सब इतना परेशान हो ही रहे थे कि तभी अदनान सामी ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें लिखा है अलविदा। वीडियो शेयर कर अदनान ने अलविदा ही लिखा है। फैंस उनके इस पोस्ट पर खूब कमेंट कर रहे हैं। यह भी पढ़ें जान्हवी, खुशी और सुहाना खान को टक्कर देने आईं हैं रवीना टंडन… Jan 14, 2025 ‘पाताल लोक’ के आने से पहले समय रैना ने हाथीराम को किया… Jan 13, 2025 एक्स्ट्रा फुटेज के साथ रिलीज हुआ ‘पुष्पा 2’ का प्रोमो,… Jan 12, 2025 कोई पूछ रहा है कि क्या हो गया है, सब ठीक तो है? तो कोई पूछ रहा है कि क्या ये उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर तो कोई पोस्ट नहीं। हालांकि ज्यादतर फैंस एक्टर को लेकर चिंता ही जाहिर कर रहे हैं। पिछले महीने ही उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर छा गई थीं जब वह मालदीव गए थे। उनके फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन को देखकर सभी हैरान हो गए थे और उनकी तारीफ कर रहे थे। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.