फरीदाबाद: भविष्य निधि से संबंधित किसी भी समस्या के निवारण के लिए कोई भी पीएफ सदस्य या उससे संबंधित व्यक्ति क्षेत्रीय आयुक्त मनोज यादव से मिल सकता है।सहायक भविष्य निधि आयुक्त कृष्ण कुमार ने बताया कि एकल खिड़की शुरू होने के बाद से करेक्शन में लगने वाला समय अब बहुत कम हो गया है।कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के फरीदाबाद स्थिति रीजनल कार्यालय में पीएफ अंशदाताओं को किसी तरह का करेक्शन कराने के लिए अब परेशान नहीं होना पड़ता। कुछ माह पहले यहां एकल खिड़की व्यवस्था शुरू की गई है। उसके बाद से अब पीएफ अंशदाताओं की समस्याओं का निदान काफी आसान हो गया है।सहायक भविष्य निधि आयुक्त कृष्ण कुमार ने बताया कि एकल खिड़की शुरू होने के बाद से करेक्शन में लगने वाला समय अब बहुत कम हो गया। अशंदाताओं को अब अलग-अलग चैनल से नहीं गुजरना पड़ता है। उन्होंने बताया कि भविष्य निधि विभाग के इस रीजनल कार्यालय के अधीन फरीदाबाद और पलवल जिले के तमाम इंप्लायर्स आते हैं। इस कार्यालय से करीब 16 हजार से अधिक कंपनियां लिस्टेड हैं। साथ ही साढ़े चार लाख पीएफ सदस्य जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य निधि से संबंधित किसी भी समस्या के निवारण के लिए कोई भी पीएफ सदस्य या उससे संबंधित व्यक्ति क्षेत्रीय आयुक्त मनोज यादव से मिल सकता है। यदि पीएफ सदस्य किसी कारण से आफिस नहीं आ सकता तो वह दूरभाष नंबर-0129-2288068 पर अपनी समस्या को लेकर संपर्क कर सकता है। उसकी जो भी समस्या होगी, उसके समाधान के लिए त्वरित कार्रवाई की जाएगी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.