जोधपुर: जोधपुर शहर में कोरोना एक बार फिर रफ्तार पकड़ने लगा है। संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। वहीं बढ़ती संक्रमण दर भी खतरे की घंटी बजा रही है। जबकि सही मायने में पर्याप्त सैंपल लिए ही नहीं जा रहे है। सिर्फ अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों के ही सैंपल लिए जा रहे है। जोधपुर शहर के नौ जोन में पांच जोन हाई अलर्ट पर है। इन सभी पांचों जोन में मरीजों की संख्या पचास-पचास से अधिक हो चुकी है। जुलाई माह के 18 दिन में पांच सौ से अधिक संक्रमित सामने आ चुके है।शहर के मसूरिया में 69, शहर परकोटा में 64, महामंदिर में 61,रेजिडेंसी में 58 व मधुबन जोन में 55 मरीज है। शहरी क्षेत्र के इन जोन में पहली व दूसरी लहर में भी सबसे अधिक संक्रमित मिले थे। शहर में शुक्रवार को संक्रमण दर 11.63 व शनिवार को 13 फीसदी तक जा पहुंची थी। सोमवार को दस फीसदी रही। डॉक्टरों का कहना है कि सही मायने में पर्याप्त सैंपल जांच नहीं होने के कारण संक्रमितों की एकदम सही संख्या सामने नहीं आ पा रही है।ऐसे बढ़े कोरोना के मरीजमार्च के 31 दिन में करीब 32,422 संदिग्धों की जांच में 325 मरीज पॉजिटिव मिले। वहीं 462 डिस्चार्ज हुए जबकि 1 संक्रमित मरीज की मौत हुई।अप्रैल के 30 दिन में करीब 16,632 संदिग्धों की जांच में महज 39 मरीज मिले वहीं 54 डिस्चार्ज हुए और किसी भी संक्रमित की मौत नहीं हुई।मई के 31 दिन में करीब 9,402 संदिग्धों की जांच में 43 पॉजिटिव मरीज मिले, 21 को डिस्चार्ज किया गया।जून के 30 दिन में करीब 8,648 संदिग्धों की जांच में 233 संक्रमित मिले, 160 मरीजों को डिस्चार्ज किया और 1 मरीज की मौत हुई।जुलाई के 18 दिन में करीब 6,662 संदिग्धों की जांच में 505 मरीज मिल चुके है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.