ग्रेटर फरीदाबाद की समस्याओं को लेकर समीक्षा बैठक, रोड, सीवरेज, बिजली व पानी की व्यवस्था सुधारने पर जोर
फरीदाबाद: एफएमडीए के सीईओ एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव अनिल मलिक ने की समीक्षा बैठक। काफी समय से ग्रेटर फरीदाबाद की समस्याओं को लेकर स्थानीय लोग कर रहे विरोध प्रदर्शन।ग्रेटर फरीदाबाद में जर्जर सड़कें, पेयजल, बिजली का संकट व सीवरेज सिस्टम को सुधारने के लिए फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण (एफएमडीए) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनिल मलिक ने सेक्टर 12 लघु सचिवालय में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और उक्त सुविधाओं को जल्द से जल्द पूरा करने का संबंधित अधिकारियों को आदेश दिया।समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि ग्रेटर फरीदाबाद में बड़ी संख्या में आबादी बढ़ रही है। ऐसे में यहां बिजली, पानी, सीवरेज, सड़क व पौधरोपण जैसे अधूरे पड़े कार्यों को पूरा करना होगा। उन्होंने बताया कि 2500 बिस्तर की सुविधा के साथ मां अमृता आनंदमयी द्वारा स्थापित अस्पताल भी अगस्त माह में जनता को समर्पित किया जा सकता है। इससे यहां प्रतिदिन हजारों मरीजों व अन्य लोगों का आना-जाना बढ़ेगा। इस क्षेत्र में वीवीआईपी आगमन को देखते हुए यहां सभी सुविधाओं को जल्द से जल्द पूरा करना होगा। मलिक ने आदेश दिए कि अमृता अस्पताल के आस-पास की सभी सड़कों का निर्माण कार्य 15 अगस्त से पहले पूरा कर लें। इसके साथ ही उन्होंने 30 एमएलडी के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के लिए बिजली कनेक्शन देने के बिजली िवभाग को निर्देश दिए। इस दौरान कई स्थानों पर पानी की लाइनों में गैप की समस्या भी बैठक के दौरान रखी गई। इस पर सीईओ ने निर्देश दिए कि एचएसवीपी के अधिकारी इसकी सूचना एफएमडीए के अधिकारियों को दें और तालमेल कर इस काम को पूरा करें। फरीदाबाद को ग्रेटर फरीदाबाद से जोड़ने वाले पुलों की भी मरम्मत करने के निर्देश दिए गए। बैठक में उपायुक्त जितेंद्र यादव, स्मार्ट सिटी की सीईओ डा. गरिमा मित्तल, एचएसवीपी के प्रशासक जितेंद्र दहिया, नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त अभिषेक मीणा, एसडीएम परमजीत चहल, सीटीएम नसीब सिंह, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त डा. नरेश सहित सभी एफएमडीए, नगर निगम, स्मार्ट सिटी, एचएसवीपी, पीडब्लूडी सहित सभी विभागों के इंजीनियरिंग विंग के सभी अधिकारी मौजूद थे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.