बाबा बर्फानी के दर्शन का समय घटा, अब गुफा के पास रुक भी नहीं सकते श्रद्धालु देश By Nayan Datt On Jul 13, 2022 श्रीनगर । बाबा अमरनाथ श्राईन बोर्ड ने हादसे को ध्यान में रखकर बड़ा फैसला लिया है। फैसले के तहत अब अमरनाथ गुफा के पास रहने की व्यवस्था खत्म होगी। साथ ही दर्शन के समय में भी कटौती की गई है। यानी कि अब शाम 6 बजे की बजाय 4 बजे तक ही श्रद्धालु दर्शन कर सकते हैं। इसके अलावा टेंट लगाने वालों को भी गुफा से दूर टेंट लगाने का निर्देश जारी किया गया है। बादल फटने के बाद अचानक आई बाढ़ में कई लोगों की जान जाने के बाद चार दिन से गांदरबल जिले में बालटाल मार्ग पर निलंबित की गई अमरनाथ यात्रा मंगलवार को फिर से शुरू हो गई। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तीर्थयात्रियों का एक नया जत्था बालटाल आधार शिविर से तड़के गुफा मंदिर के लिए रवाना हुआ। अमरनाथ गुफा के पास आठ जुलाई को बादल फटने पर हुई भीषण बारिश के कारण अचानक बाढ़ आने से कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 30 से अधिक लोग अब भी लापता हैं। पहलगाम मार्ग पर अमरनाथ यात्रा सोमवार को शुरू कर दी गई थी। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.