सौंसर में खेत से लौटते वक्त नाला पार करते समय तेज बहाव में बह गई महिला, जाम नदीं के तेज बहाव में युवक बहा
छिंदवाड़ा: जिले भर में बारिश का तूफानी कहर 3 दिनों से जारी है। यहां रूक रूक मूसलाधार बारिश होने से नदी नाले उफान पर है,जिन्हे पार करने के दौरान पिछले 24 घंटे मेें 2 लोग बह गए जिनका रेस्क्यु जारी है। दरअसल एक दिन पूर्व सिंगोड़ी में दंपत्ति बहे थे तो दूसरे दिन सौंसर के काजलवानी में एक दंपत्ति बरसाती नाले में बह गए। इस दौरान पति जैसे-तैसे तैरकर बाहर निकल गया,लेकिन पत्नी को पानी का तेज बहाव बहा ले गया । जानकारी में सौंसर थाना प्रभारी रघुनाथ खातरकर ने बताया कि काजलवानी निवासी 35 वर्षीय जयश्री पति सिद्धार्थ शेंडे मंगलवार के दिन पति सिद्धार्थ के साथ खेत गई थी। शाम छह बजे के आसपास दोनों वापस घर लौट रहे थे कि रास्ते में बरसाती नाला उफान पर आ गया।इस दौरान जयश्री और सिद्धार्थ उसे पार करने लगे और पानी के तेज बहाव में बह गए, लेकिन सिद्धार्थ जैसे-तैसे निकल गया ओर जयश्री पानी में बहते चली गई । देर रात तक जयश्री का कुछ पता नहीं चल पाया है, पुलिस उसकी तलाश में जुटी हु बुधवार के दिन रेस्क्यु शुरु किया जाएगा।रपटा पार करते समय बह गया युवककुछ ऐसा ही हादसा आज पिपलानारायणवार में सामने आया है। यहां पिपलानारायणवार से अपने गांव कोपरावाड़ी लौट रहा एक युवक पानी के तेज बहाव में बह गया जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। जानकारी के मुताबिक 30 वर्षीय लीलाधर बनाईत आज दोपहर मेें पैदल अपने गांव की तरफ लौट रह था तभी रास्ते में पडऩे वाला रपटा पूरे उफान पर था।इस दौरान जैसे लीलाधर रपटे को पार करने लगा तो तेज बहाव में उसका पैर फिसल गया और रपटे के पानी में बह गया। सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और उसकी सर्चिंंग शुरू कर दी है। घटना का वीडियो सामने आया है। जिसमें युवक रिपटा पार करने ही वाला था कि उसका पैर अचानक फिसल गया और वह बह गया।गहरानाला को लेकर कलेक्टर ने जताई नाराजगीकलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने बुधवार को छिंदवाड़ा – नागपुर हाईवे पर सौंसर विकासखंड के ग्राम पंचायत रामाकोना के नजदीक निर्माणाधीन गहरानाला पुल निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल भी साथ थे। निरीक्षण में सेंटरिंग मटेरियल में कमी के कारण निर्माण कार्य में डिले पाया गया। जिस पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कलेक्टर सुमन ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों को तत्काल स्थानीय साधनों से अतिरिक्त सेंटरिंग मटेरियल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं,जिससे एक बार में ही सेंटरिंग का कार्य पूरा करके तत्काल स्लैब डाल दिया जाए और समय की बचत हो सके। कलेक्टर ने पुल का निर्माण कार्य तीव्र गति से पूर्ण कराते हुए अगस्त माह के पहले सप्ताह में पुल से आवागमन चालू कराने के सख्त निर्देश दिए हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.