कपूरथला: पंजाब के कपूरथला सिटी थाना पुलिस ने एक युवती की शिकायत के बाद शहर के एक डेरे के बाबा के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है। पीड़ित युवती ने बाबा पर अश्लील हरकतें करने और आत्महत्या के लिए उकसाने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस की छानबीन जारी है।सिटी थाना पुलिस को दी गई शिकायत में गांव औजला जोगी वासी एक युवती ने बताया कि उसका एक लड़के के साथ प्रेम प्रसंग था। बाद में युवक उसे छोड़कर चला गया तो वह गुमसुम रहने लगी। जिसके बाद परिवार जन उसे जग्गू शाह डेरे के बाबा मोहम्मद इब्राहिम अली के पास ले गए। उसने यह भी बताया कि बाबा पिछले लगभग डेढ़ वर्ष से उनके घर आता जाता था, क्योंकि बाबा ने उसके भाई को विदेश भेजने के लिए काफी मदद की थी।आग बबूला हुआ बाबाशिकायतकर्ता युवती ने बताया कि बाबा मोहम्मद इब्राहिम अली को जब उसकी सारी दास्तां बताई तो वह आग बबूला हो गया और उसके प्रेमी को जान से मारने तथा झूठे केस में फंसाने की धमकी देने लगा। वहीं बाबा बातों बातों में उसके साथ अश्लील हरकतें भी करने लगा और उसको आत्महत्या के लिए भी उसने उसको उकसाया। वह चाहता थी कि किसी भी तरह उसके प्रेमी से उसका विवाद ना हो।पुलिस ने जांच के बाद की कार्रवाईआखिर बाबा की मानसिक प्रताड़ना तथा आत्महत्या करने के लिए उकसाने की कोशिश के बाद उसने पुलिस में शिकायत की। थाना सिटी में जांच अधिकारी लखविंदर सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता युवती की शिकायत के बाद मामले की जांच कर आरोपी बाबा मोहम्मद इब्राहिम अली के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। जिसे आज माननीय अदालत में पेश किया जाएगा।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.