आबकारी मंत्री बोले, 42 हजार करोड़ राजस्व वसूली का है लक्ष्य, व्यापारी सम्मेलन कर 80 लोकसभा जीतने का बनाएंगे माहौल
कानपुर: कानपुर मंडलीय बैठक के बाद सर्किट हाउस में पत्रकारों से वार्ता करते आबकारी मंत्री नितिन अग्रवालआबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल वुधवार को कानपुर विभागीय बैठक में आये हुए थे। उन्होंने कहा की उत्तर प्रदेश में अब किसी भी तरह से जहरीली शराब प्रकरण बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। आबकारी विभाग ने 42 हजार करो राजस्व वसूली का लक्ष्य रखा है। जिसे हर हाल में हासिल कर लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेश से 80 लोकसभा सीटें जीतने का लक्ष्य हासिल करेगी जिसकी तैयारियां शुरू कर दी गई है।जहरीली शराब प्रकरण पर अधिकारी होंगे जिम्मेदारआबकारी मंत्री ने कानपुर मंडल के सभी जिलों से आए अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में जहरीली शराब को लेकर खास दिशा निर्देश दिए। कहा कि यदि किसी जिले में जहरीली शराब के कारण कोई घटना होती है, तो उसके जिम्मेदारी उस जिले के अधिकारी की होंगे। अधिकारी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।वित्तीय वर्ष में विभाग हासिल करेगा 42 हजार करोड़ का लक्ष्यनितिन अग्रवाल ने कहा कि आबकारी विभाग ने 42 हजार करोड़ राजस्व वसूली का लक्ष्य रखा है। जिसे सभी अधिकारी मेहनत कर पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि पहली तिमाही में उनका विभाग वार्षिक लक्ष्य के करीब रहा है। उन्होंने बताया कि आबकारी नीति में काफी बदलाव किए गए हैं, जिससे कारोबारियों को काफ़ी आसानी हुई है। यूपी के पड़ोसी राज्यों की तुलना में अब प्रदेश में किये गये नीतिगत बदलाव से राजस्व को बढ़ावा मिलेगा।कानपुर में होगा व्यापारी सम्मेलननितिन अग्रवाल ने कहा कि शहर में जल्द एक बड़ा व्यापारी सम्मेलन आयोजित किया जायेगा। जिससे प्रदेश में भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने दावा किया कि 2024 में प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों में भाजपा की जीत सुनिश्चित करानी है। ताकि नरेंद्र मोदी भारी सीटों के साथ दोबारा प्रधानमंत्री के पद पर आसीन हो सके।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.