करनाल: गांव पक्काखेड़ा मोड़ पर हादसे के बाद लगी ग्रामीणों की भीड़।हरियाणा में करनाल में बुधवार दोपहर बाद असंध करनाल मार्ग पर गांव पक्काखेड़ा मोड़ पर स्कूल बस और कार की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार सवार व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई, वहीं उसकी पत्नी ने अस्पताल में जाकर दम तोड़ दिया। हादसे में कार में फंसे दंपती को लोहे की रॉड से कार की खिड़की तोड़कर बाहर निकाला गया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।असंध जा रही थी स्कूल बसजानकारी के अनुसार बसी गांव के यशविंद्र सिंह (46) और पत्नी मीना (36) कार में सवार होकर करनाल से असंध की ओर आ जा रहे थे। इसी दौरान एक निजी स्कूल बस बच्चों को छोड़ कर असंध से स्कूल वापस जा रही थी। पक्काखेड़ा मोड़ पर दोनों की टक्कर हो गई। इसमें कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और बस पेड़ से टकरा गई। दुर्घटना में कार सवार पति पत्नी में से पति ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और गंभीर रूप से घायल पत्नी को असंध राजकीय अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने स्थिति देख मृत घोषित कर दिया।मृतक यशविंद्र और पत्नी मीना।बेटी-बेटी के सिर से उठा मां-बाप का सायासरपंच तेजी ने बताया की दुर्घटना की सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे थे। सुबह यशविंद्र सिंह अपनी पत्नी के साथ करनाल किसी निजी काम के लिए गया था। वापस लौटते वक्त उनके साथ दुर्घटना घटित हुई। उन्होंने बताया की मृतक अपने पीछे एक 14 वर्ष की बेटी और 10 वर्ष का बेटा छोड़ गए है। हादसे से गांव में मातम है।दुघर्टनाग्रस्त स्कूल बस और कार।पुलिस ने शुरू की छानबीनजलमाना चौकी प्रभारी गुरजीत ने बताया कि पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया है और बस चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। मृतकों के शव को असंध के मोर्चरी हाउस में रखा गया है। कल पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.