कानपुर: हैलट अस्पताल की इमरजेंसी में बुधवार की दोपहर उस समय सनसनी फैल गई जब एक मरीज के साथ आए तीमारदार ने अचानक वार्ड ब्वाय पर रिवाल्वर तान दी। घटना पर जूनियर डॉक्टर और अन्य तीमारदार डरकर बाहर की ओर भाग गए। वहां मौजूद महिलाओं में चीख पुकार मच गई। इमरजेंसी में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने तीमारदार को पकड़कर हैलट चौकी को सौंप दिया। उसके खिलाफ जांच शुरू हो गई है। वार्ड ब्वाय ने भी तहरीर पर आगे की कार्यवाही की जा रही है।लाल घेरे में आरोपी अभिलाष सिंहक्या है पूरा मामलादरअसल फतेहपुर के रहने वाले 62 वर्षीय सुरेश बुधवार को अपने खेतों में पानी लगाने गए थे। उसी दौरान खेत में उनको सांप ने डस लिया, जिस पर रिश्तेदार उन्हें जिला अस्पताल ले गए वहां से उन्हें हैलट अस्पताल रेफेर कर दिया गया। इमरजेंसी में उन्हें मेडिसिन इमरजेंसी में पहुंचे। जूनियर डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया।इमरजेंसी का वार्ड ब्वाय शाहबान, जिस पर रिवाल्वर तानी गई थी।गंदी चादर पर हुआ विवादमिली जानकारी के अनुसार जिस बेड पर सुरेश का इलाज हो रहा था वो चादर काफी गंदी थी, जिसे लेकर तीमारदार अभिलाष सिंह ने वार्ड ब्वाय शाहबान से बदलने के लिए कहा। वार्ड ब्वाय ने उनकी बात को नजरअंदाज कर दिया। दोनों के बीच इसी बात को लेकर कहासुनी हुई, जिस पर अभिलाष सिंह ने रिवाल्वर निकाल ली और वार्ड बॉय के माथे पर तान दी। घटना का पता चलने पर ईएमओ डॉ विनय सचान और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। जानकारी मिलते ही जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रो संजय काला भी मौके पर पहुंचे। चौकी इंचार्ज ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पेशे से आरोपी फतेहपुर के सरकारी स्कूल का शिक्षक बताया जा रहा है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.