नई दिल्ली । आजादी के 75 साल पूरे होने पर मनाए जाने वाले अमृत महोत्सव के मौके पर बिहार की जेलों में बंद कैदियों को भी तोहफा मिलने वाला है। महिला और किन्नर कैदी जिनकी उम्र 50 साल से ऊपर है और आधी सजा काट ली है, उन्हें रिहा कर दिया जाएगा। साथ ही 60 साल की उम्र पूरी करने वाले और आधी सजा काट चुके पुरुष बंदियों को भी आजादी के अमृत महोत्सव पर आजाद किया जाएगा। इसे लेकर केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने बिहार सहित सभी राज्यों को प्रस्ताव भेजा है। तैयार किए गए प्रस्ताव में महिला, पुरुष, किन्नर और दिव्यांग बंदियों के लिए नए तरीके से पैमाना तय किया गया है। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जाएगा। रिहाई के नए प्रस्ताव में दिव्यांग बंदियों को भी शामिल किया गया है। वैसे दिव्यांग बंदी जिनकी दिव्यांगता 70 प्रतिशत या उससे अधिक हो और उन्होंने भी अपनी आधी सजा काट ली हो तो उन्हें इस खास मौके पर रिहाई का तोहफा मिल सकता है। इसके अलावा वैसे गरीब बंदियों को भी रिहाई मिल सकेगी, जिन्होंने अपनी सजा काट ली हो पर अर्थदंड की राशि जमा नहीं करने की वजह से जेल में बंद हों। रिहाई के नए प्रस्ताव में यह भी कहा गया है कि 18 से 21 साल की उम्र में अपराध के बाद सजा काट रहे बंदियों की अगर उस केस के अलावा किसी अन्य केस में संलिप्तता नहीं होगी यानी उसका कोई और आपराधिक इतिहास नहीं होगा तो उन्हें भी रिहाई मिल सकेगी। पत्र में यह भी साफ कर दिया गया है कि फांसी या उम्रकैद की सजा काट रहे वैसे बंदी जो आतंकवादी गतिविधि में शामिल रहे हों, जिनपर नेशनल सिक्योरिटी एक्ट लगा हो, एंटी हाईजैकिंग एक्ट लगा हो तो उनके नाम पर विचार नहीं किया जाएगा।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.