बॉलीवुड की बिंदास एक्ट्रेस काजोल की फिल्म गुप्त को हाल ही में 25 साल पूरे हुए। वहीं दूसरी ओर काजोल को भी सिनेमा में 30 साल पूरे हो गए हैं। काजोल का नाम उन एक्ट्रेसेस में शुमार है, जिन्होंने अलग अलग तरह के किरदारों से दर्शकों का दिल जीता है। काजोल के खाते में कई हिट फिल्में शुमार हैं, और वो जल्दी ही ओटीटी पर भी दम दिखाने को तैयार हैं। इस बीच काजोल ने बताया कि सुष्मिता सेन की वेब सीरीज आर्या पहले ऑफर हुई थी, लेकिन उन्होंने रिजेक्ट की थी।काजोल के सिनेमा में 30 साल पूरे हो गए हैं। इस बारे में काजोल ने कहा कि ये उनके लिए शॉक है और साथ ही साथ वो काफी आभारी भी हैं, जिन भी किरदारों, फिल्मों, डायरेक्टर्स और एक्टर्स के साथ उन्होंने काम किया।ओटीटी की बातचीत पर काजोल ने खुलासा किया कि उन्हें वेब सीरीज आर्या भी ऑफर हुई थी, जो बाद में सुष्मिता सेन के पास गई। काजोल ने बताया कि उन्होंने वेब सीरीज देखी है और उन्हें वो बहुत अच्छी लगी। वहीं सीरीज के रिजेक्ट करने पर उन्होंने कहा, ‘मुझे स्क्रिप्ट अच्छी लगी थी, लेकिन पर्सनली मेरे लिए उस वक्त चीजें कुछ और थीं।’ काजोल ने ये भी कहा कि उन्होंने डेट्स की वजह से सीरीज को मना नहीं किया था, लेकिन वजह कुछ और थी। गौरतलब है कि काजोल आखिरी बार नेटफ्लिक्स की फिल्म त्रिभंगा में नजर आई थीं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.