दौसा जिले में पिछले कई दिनों से कभी बारिश तो कभी धूप निकलने से उमस बनी हुई है।आषाढ़ माह का बुधवार को आखिरी दिन है और गुरूवार से सावन माह शुरू हो जाएगा, लेकिन दौसा जिले के लोगों को अभी भी झमाझम बारिश का इंतजार है। हालांकि प्री-मानसून के दौरान पूरे जिले में एक साथ अच्छी बारिश हुई थी, जिससे किसानों ने खरीफ फसलों की बुवाई कर ली थी। इसके बाद जिले में एक साथ झमाझम बारिश नहीं होने से अभी तक गर्मी व उमस से लोगों को निजात नहीं मिल रही।हालांकि बांदीकुई व महुवा क्षेत्र में कई बार झमाझम बारिश हो चुकी है, लेकिन दौसा, सिकराय व लालसोट क्षेत्र के लोग अभी भी समानान्तर बारिश होने का इंतजार कर रहे हैं। बुधवार सुबह तक मोरेल डैम में 25 एमएम बारिश दर्ज की गई, साथ बांदीकुई इलाके में बारिश से जलभराव की स्थिति देखने को मिली।वहीं जिले के अन्य इलाकों में रूक-रूक कर कई बार रिमझिम बारिश होने से कुछ देर के लिए मौसम सुहाना हो गया, लेकिन बाद में धूप निकलने से उमस ने लोगों के पसीने छुडा दिए। अब तक हुई बारिश की बात करें तो मौसम विभाग के अनुसार 1 जून से 13 जुलाई तक दौसा जिले में अब तक 138 एमएम, जबकि सिंचाई विभाग के अनुसार 183 एमएम बारिश दर्ज की जा चुकी है। जो कि पिछले साल की तुलना 32 प्रतिशत ज्यादा है। आंकड़ों में बारिश का प्रतिशत ज्यादा हो, लेकिन जिले के कई हिस्से अभी अच्छी बारिश का इंतजार कर रहे हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.