लंबे समय से मिल रही शिकायत के बाद पहुंची पुलिस, कैश और बाइक के साथ 4 गिरफ्तार छत्तीसगढ़ By Nayan Datt On Jul 13, 2022 बिलासपुर: पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में घने जंगल के अंदर लंबे समय से जुआरियों की महफिल सज रही थी। इसकी शिकायत जब पुलिस को मिली तब पुलिस ने वहां दबिश दे दी। मौके पर दबिश देकर पुलिस ने 4 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। उनसे कैश, मोबाइल और बाइक जब्त की गई है। मामला कोटा थाना क्षेत्र का है।कोटा पुलिस को लगातार इस बात की शिकायत मिली रही थी कि करपिहा गांव के जंगल जुआरियों की महफिल सज रही है। वहां कई लोग रोज जुआ खेलने पहुंचते हैं। इसी शिकायत के आधार पर पुलिस ने मौके पर जाकर दबिश दी। पुलिस मौके पर पहुंची तब वहां अफरा-तफरी मच गई। जुआरी यहां-वहां भागने लगे।बताया गया कि कुछ लोग जंगल का सहारा लेकर भाग निकले। मगर पुलिस ने 5 लोगों को पकड़ लिया। जिनके पास से 21 हजार रुपए कैश, 4 मोबाइल और 8 बाइक को जब्त किया है। पुलिस ने इस मामले में निकेश कश्यप, तिलकराम नवरंग, कृष्ण कुमार कश्यप और सोनू बांधले को गिरफ्तार किया है। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.