वकील के जरिए 10 हजार की रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार बाल कल्याण समित अध्यक्ष सहित चारों आरोपियों को जेल भेजा
पाली। पाली में मंगलवार को रिश्वत के आरोपियों को कोर्ट में पेश करती एसीबी।वकील के जरिए 10 हजार रुपए की रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार बाल कल्याण समिति अध्यक्ष सहित चारों आरोपियों को एसीबी ने मंगलवार को कोर्ट में पेश किया। जहां से उनकी जमानत अर्जी खारिज की गई ओर उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। ज्ञात रहे कि रेप पीड़िता को सरकार की ओर से मिलने वाली प्रतिकार राशि 4 लाख 25 हजार रुपए में से 10% राशि वकील के जरिए रिश्ववत के रूप में मांगने पर ACB पाली ने सोमवार को बाल कल्याण समिति के ऑफिस में कार्रवाई करते हुए एडवोकेट सुधीर कांकाणी, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष सीताराम शर्मा, सदस्य इन्दू चौपड़ा, लक्ष्मण पालरिया को गिरफ्तार किया था। तथा उनकी टेबल पर 10 हजार रुपए रिश्वत की राशि का लिफाफा बरामद किया था।एक आरोपी को तबीयत बिगड़ने पर जेल वार्ड भेजाACB पाली के ASP नरपतचंद ने बताया कि आरोपी लक्ष्मण पालरिया का BP बढ़ने से उन्हें जेल वार्ड में शिफ्ट किया गया हैं। तबीयत दुरुस्त होने के बाद उन्हें फिर से जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी। वही इंदू चौपड़ा को पाली जेल से जोधपुर जेल भेजा गया।यह भी पढ़े : पाली में ACB की कार्रवाई:* एडवोकेट के जरिए 10 हजार रिश्वत लेने के मामले में बाल कल्याण समिति अध्यक्ष सहित चार को ACB ने पकड़ा
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.