रायपुर | छत्तीसगढ़ का राजधानी रायपुर में बुधवार तड़के एक युवक ने अपनी प्रेमिका की बेरहमी से हत्या कर दी और खुद फांसी के फंदे पर झूल गया। युवती आपातकालीन सेवा डायल-112 की कर्मचारी थी। युवती को उसके प्रेमी ने हथौड़ी और ब्लेड से मारा है। युवती की दूसरे व्यक्ति से संबंध के शक में उसके प्रेमी द्वारा हत्या किया जाना बताया जा रहा है। युवती की आवाज सुनकर पड़ोसी घर तक पहुंचे, लेकिन अंदर से दरवाजा बंद था। सूचना पर पुलिस पहुंची तब तक सब कुछ खत्म हो चुका था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र का है। युवक और युवती दोनों दुर्ग जिले के पाटन ब्लॉक के ग्राम फेकारी के निवासी थे। महिला का नाम अर्चना साहू है। वह करीब 5 साल से डायल-112 में काम कर रही थी। आरोपी कमलेश साहू से उसका प्रेम संबंध था। युवक दुर्ग के बिजली विभाग में ठेके पर काम करता था। दोनों अविवाहित हैं। पुलिस को आरोपी के पास से सुसाइड नोट मिला है, जिसमें दोनों के बीच 12 साल से प्रेम प्रसंग की जानकारी मिली है। अर्चना पुरानी बस्ती के बंधवापारा में किराये के मकान पर रहती थी, जहां कमलेश का आना-जाना था। अर्चना के दूसरे व्यक्ति से संबंध को लेकर युवक ने हत्या की है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.