अलवर: जिल रोजगार कार्यालय में आवेदन करते युवक।बेरोजगारी की तस्वीर विकट हो चुकी है। 10 हजार रुपए के वेतन वाले 9 पद के लिए सैकड़ों युवक-युवती बुधवार को अलवर के जिल रोजगार कार्यालय पहुंच गए। जहां 9 पदों के लिए इंटरव्यू लिए गए। सूचना केवल राष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोधक एवं अत्याचार विरोधी मानवाधिकार नेशनल टाइगर फोर्स ट्रस्ट नई दिल्ली की जारी की गई थी कि इनके जरिए ब्लॉकवार को-ऑर्डिनेटर लगाए जाएंगे। जिले में 9 ही पद हैं।95 पर्सेंट ग्रेजुएटकॉर्डिनेटर पद के लिए योग्यता भी स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण तथा आरएससीआईटी कम्प्यूटर सर्टिफिकेट कोर्स उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके बावजूद एक-एक ब्लॉक से 50 से अधिक बेरोजगार आ गए। जिनमें कई एमए, इंजीनियरिंग व अन्य डिग्री धारी भी शामिल थे।रोजगार कार्यालय में इंटरव्यू कक्ष के बाहर भीड़।दो कंपनी बुलाईजिला रोजगार अधिकारी को एक दिन पहले ही अंदेशा हो गया था कि भ्रष्टाचार निरोधक एवं अत्याचार विरोधी मानवाधिकार नेशनल टाइगर फोर्स ट्रस्ट नई दिल्ली की ओर से केवल एक ब्लॉक में एक ही कॉर्डिनेटर लगाया जाएगा। बेरोजगार ज्यादा आ सकते हैं। इस कारण दो-तीन और कंपनियों को बुला लिया। ताकि उनमें चयन हो सके। यहां सिक्योरिटी सर्विसेज की ओर से भी युवाओं का चयन किया गया है। वहीं एलआईसी के एजेंट बनने के लिए भी आवेदन लिए गए हैं।गर्भवती महिलाएं भी10 हजार रुपए की नौकरी पाने की इस दौड़ में युवक-युवतियां शामिल थी। एक-दो गर्भवती महिलाएं भी मौजूद थे। ज्यादातर को-ऑर्डिनेटर बनने के लिए इंटरव्यू देन आए थे। ब्लॉक वार इंटरव्यू लिए गए हैं। जिला रोजगार अधिकारी श्यामलाल साटोलिया ने कहा कि को-ऑर्डिनेटर के पद केवल 9 हैं। बेरोजगार अधिक आए। इस कारण दो-तीन दूसरी कंपनी बुलाई ताकि आने वाले युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार मिल सकें।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.