टीवी का सबसे चर्चित रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 शुरू हो चुका है। इस सीजन का लेवल काफी हाई है। शो में भाग लेने वाले कंटेस्टेंट काफी खतरनाक स्टंट करते हुए दिख रहे हैं। अब एक प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें चेतना पांडे अपना टास्क परफॉर्म करती हुई दिख रही हैं।इस प्रोमो वीडियो को कलर्स टीवी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। प्रोमो में देखा जा सकता है कि, चेतना हंसते हुए अपना टास्क परफॉर्म करने के लिए जाती हैं। लेकिन जैसे ही टास्क शुरू होता है तो एक्ट्रेस की चीखें निकल जाती हैं।वहीं, कलर्स टीवी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक प्रोमो वीडियो भी साझा किया हैं, जिसमें एक्ट्रेस चेतना पांडे अपना टास्क परफॉर्म करती हुई दिख रही हैं। इस प्रोमो वीडियो में देखा जा सकता है कि चेतना पांडे एक फेस को एक बॉक्स से कवर कर दिया जा है और उनके कुछ कीड़े-मकोड़े को डाल दिया जाता है। एक्ट्रेस कुछ की मिनटों बाद रोज-रोज के चीखने लगती हैं और उन्हें अपनी मम्मी याद आने लगती हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.