हर्षद चोपड़ा और प्रणाली राठौड़ स्टारर टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ टीवी का सबसे लंबे वक्त तक चला डेली सोप बन चुका है। 2009 में शो का पहला एपिसोड प्रसारित किया गया था और तब से लेकर अभी तक कुल 3788 एपिसोड टेलीकास्ट किए जा चुके हैं। अभिमन्यु और अक्षरा की जोड़ी पर दर्शक जैसे दिल ही हार बैठे हैं। शो की स्टार कास्ट से लेकर लीड जोड़ी तक सब कुछ बदल गया है लेकिन फिर भी इस शो के साथ दर्शकों को फैसिनेशन खत्म ही नहीं हो रहा।शो की कहानी की बात करें तो पिछले कुछ वक्त में हमने देखा कि शादी के बाद अक्षरा और अभिमन्यु के रिश्ते में थोड़ी खटास आ गई थी। हालांकि हॉस्पिटल वाले अग्निकांड के बाद दोनों फिर एक बार करीब आ गए। एक तरफ जहां अभिमन्यु ने अपने पिता को घर से निकाल दिया है वहीं दूसरी तरफ अब उसकी मां ने भी अपने आत्मसम्मान के लिए अपने पति हर्ष के खिलाफ खड़ी होने का फैसला कर लिया है।लेकिन शो में जो सबसे लेटेस्ट और सनसनीखेज मोड़ आया है, वो है अक्षरा की बहन आरोही का प्रमोशन। आरोही को बिरला हॉस्पिटल में परमानेंट डॉक्टर बना दिया गया है और इसके बाद उसका घमंड और ओवर कॉन्फिडेंस सातवें आसमान पर है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.