मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर में इंस्टा रील बनाने वाली मॉडल पर जानलेवा हमला हुआ। इसका आरोप उसके ही साथी पुरुष मॉडल पर है। उसका कहना है कि साथ में काम के दौरान दोस्ती हुई। फिर शादी के वादे हुए। बात परिवार तक पहुंची। रिश्ता भी तय हुआ। मगर शारीरिक संबंध बनने के बाद अब आरोपी उसको धोखा दे रहा है।उसने शादी का दबाव बनाया। तो रेप करने के बाद बाइक की टक्कर मारकर घायल कर दिया गया। अब न परिवार सपोर्ट कर रहा है, न ही उसका साथी। उसको जान का खतरा है। मॉडल ने SSP विनीत जायसवाल से कार्रवाई की मांग की है।आगे की कहानी इंस्टा रील बनाने वाली मॉडल की जुबानी…trong>…हिना और सल्लू (काल्पनिक नाम)।मैं हिना (काल्पनिक नाम) रतनपुरी के एक गांव में रहती हूं। करीब 3 साल से मैं इंस्टाग्राम रील के लिए मॉडलिंग कर रही हूं। काम के दौरान ही 2 साल पहले मेरी मुलाकात मोरना के रहने वाले सल्लू (काल्पनिक नाम) से हुई थी। वह भी मेरे साथ इंस्टाग्राम के लिए रील बनाता है।धीरे-धीरे मैं और सल्लू करीब आते गए। दोस्ती प्यार में बदल गई। हम दोनों को ऐसा लगने लगा कि शादी कर लेनी चाहिए। इस पर मैंने सल्लू को अपने घरवालों से मिलाया। मैंने अपने मम्मी-पापा से कहा कि हम दोनों शादी करना चाहते हैं।युवती इंस्टाग्राम रील के लिए मॉडलिंग करती है, दोनों ने एक साथ खिंचाई फोटो।मेरी बात मेरे घरवाले भी मान गए और शादी के लिए इजाजत दे दी। इसके बाद मेरी और सल्लू की रिंग सेरेमनी हुई। हम दोनों ने एक-दूसरे को अंगूठी पहनाई। इसके बाद हमारी मुलाकातें होती रहीं। एक दिन सल्लू ने मुझसे शारीरिक संबंध भी बना लिए। मैंने भी इसलिए मना नहीं किया, क्योंकि कुछ ही दिनों में हमारी शादी होने वाली थी। शहर के रुड़की रोड के एक होटल में सल्लू ने कई बार शारीरिक संबंध भी बनाए।इसी बीच 3 अप्रैल को सल्लू का बर्थडे पड़ा। हम लोगों ने बुढ़ाना के पिज्जा हट रेस्टोरेंट में बर्थडे मनाया। अभी तक हमारे बीच सब कुछ ठीक चल रहा था। 8 जुलाई को मैंने सल्लू से कहा- हम शादी कब करेंगे? इस पर वह बोला- कैसी शादी? इसके बाद से वो मुझको इगनोर करने लगा। दरअसल, अब उसकी दोस्ती दूसरी मॉडल से हो गई थी। इसलिए वो शादी नहीं कर रहा था।ये पता चलने पर मैंने विरोध किया, तो सालू ने अपनी होंडा स्टेनर बाइक से मुझे टक्कर मारकर घायल कर दिया। अब वो शादी के लिए भी तैयार नहीं है और मुझे मारना चाहता है। अब ऐसे में मैं क्या करूं, कुछ समझ नहीं आ रहा है। घरवाले भी मुझे ही दोष दे रहे हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.