रतलाम में कांग्रेस ने लगाया वित्तमंत्री पर रुपये बांटने का आरोप , जगदीश देवड़ा, पारस जैन और हितानंद शर्मा की चुनाव आयोग में शिकायत
रतलाम: रतलाम में प्रदेश के वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने घेराव कर रुपये बांटने और चुनाव प्रभावित करने के आरोप लगाए है। वित्त्तमंत्री को स्टेशन रोड पर युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने रोककर सवाल -जवाब किये तो वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने मित्रो से मिलने आने की बात कहा वहां से रवाना हो गए । कांग्रेस ने वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा, विधायक पारस जैन और बीजेपी संगठन मंत्री हितानंद शर्मा की चुनाव आयोग में शिकायत की है। कांग्रेस का आरोप है कि ये सभी नेता नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण का प्रचार थमने के बाद भी रतलाम में रुककर प्रचार कर रहे हैं। कांग्रेस की शिकायत में आरोप है की 11 जुलाई शाम 5 बजे से प्रचार प्रतिबंधित है। इसके बाद भी भाजपा संगठन मंत्री हितानंद शर्मा, वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा व विधायक पारस जैन यहां रुककर प्रचार कर रहे हैं एवं चुनाव प्रबंधन का कार्य कर रहे हैं। कांग्रेस ने इनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।भाजपा के जगदीश देवड़ा, पारस जैन और हितानंद शर्मा की चुनाव आयोग में शिकायतदरअसल वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा का एक वीडियो कांग्रेस ने जारी जारी किया है, जिसमे कांग्रेस कार्यकर्ताओं वित्त मंत्री से सवाल जवाब कर रहे है। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा को स्टेशन रोड क्षेत्र में देखा तो कार्यकर्ताओं ने मोबाइल से वीडियो बनाकर रतलाम आने का कारण पूछा जिस पर वित्त्त मंत्री ने मित्र से मिलने रतलाम आने की बात कही, जिस पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रुपये बांटने और चुनाव प्रभावित करने का आरोप वित्तमंत्री पर लगाया। जिसके बाद जगदीश देवड़ा वाहन में बैठकर मौके से रवाना हो गए । कांग्रेस ने वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा, विधायक पारस जैन और बीजेपी संगठन मंत्री हितानंद शर्मा की चुनाव आयोग में शिकायत की है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.