कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में सौंपेंगे ज्ञापन
हिसार: कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान।हरियाणा के विधायकों से रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी मिलने पर कांग्रेस विधायक आज राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेंगे। कांग्रेसी विधायक प्रदेशाध्यक्ष उदयभान और विधायक दल के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में शाम को मिलेंगे। बतां दे कि हरियाणा के विधायकों को विदेशों से कॉल आई और उनसे रंगदारी मांगी गई। इस पर हरियाणा सरकार ने एक एसआईटी गठित कर दी है। जो कि मामले की जांच करेगी।कुमारी सैलजा के नेतृत्व में सौंपा था ज्ञापनविधायकों ने कुछ दिन पहले पूर्व प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा के नेतृत्व में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को ज्ञापन सौंपा था। साथ ही सुरक्षा उपलब्ध करवाने की मांग की थी। बतां दे कि सोहना से भाजपा विधायक संजय सिंह, कांग्रेसी विधायक साढौरा से रेणु बाला, सोनीपत से सुरेंद्र पंवार, मामन खान, सफीदों से सुभाष गांगोली और बादल से विधायक कुलदीप वत्स को जान से मारने की धमकी के साथ साथ रंगदारी मांगी जा चुकी है।पीएसओ को एके 47 से किया जाएगा लैसहरियाणा के 6 विधायकों को रंगदारी और जान से मारने की धमकी देने के बाद 90 विधायकों के पीएसओ को सरकार ने एके 47 से लैस करने की तैयारी कर ली है। पहले विधायकों के पीएसओ के पास पहले पिस्तौल, रिवाल्वर या कारबाइन होती थी। एके 47 के मुकाबले इन हथियारों की मारक क्षमता कम है और इनमें गोलियां भी कम आती है। एके 47 में एक साथ 32 गोलियां आती है और इसकी मारक क्षमता का कोई तोड़ नहीं है। इसलिए विधायकों की सुरक्षा के मामले को बड़ी गंभीरता से लेते हुए सरकार ने पुराने हथियारों के स्थान पर एके 47 देने का निर्णय लिया है। इन पीएसओ को कमांडो सेंटर में सुरक्षा के लिए विशेष प्रशिक्षण देने का निर्णय लिया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.