राजधानी के बड़े कारोबारी का काला कारोबार, अवैध रूप से शराब परिवहन करते रिजॉर्ट मालिक गिरफ्तार, ग्लोस्टर कार और 17 पेटी बड़े ब्रांड की शराब जब्त मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Feb 24, 2022 भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है. शहर के बड़े रिजॉर्ट मालिक तुषार लीला को पुलिस ने शराब तस्करी करते पकड़ा है. तुषार लीला केरवा डैम पर संचालित होने वाले हाउस नंबर 230 का मालिक है. वो मण्डीदीप से अवैध रूप से शराब का परिवहन कर रहा था. यह भी पढ़ें MP के दतिया में बाइकों की हुई जबरदस्त भिड़ंत, दो युवकों की… Aug 29, 2025 CS-IT कोर्सेज की बढ़ी डिमांड, CSE-BS की सीटें डबल हुईं, अब… Aug 29, 2025 जानकारी के मुताबिक मिसरोद पुलिस ने एमजी ग्लोस्टर कार समेत 17 पेटी बड़े ब्रांड की शराब जब्त किया है. शराब के साथ पुलिस ने तुषार लीला के अलावा एक अन्य आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. राजधानी के कई बड़े नेताओं और मंत्रियों का तुषार करीबी है. भोपाल का बड़े कारोबारी भी है. आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. अफसर बनने की चाहत में पहुंची जेल: फर्जी ज्वॉइनिंग लेटर लेकर बीएसएफ में असिस्टेंट कमांडेंट बनने पहुंची थी युवती, पकड़े जाने पर भेजा गया जेल Share