कासगंज: कासगंज जनपद में बिजली विभाग ने एकमुश्त समाधान योजना के समय में बढ़ोत्तरी की है। बिजली विभाग ने एकमुश्त समाधान योजना का समय अब 30 जून से बढ़ाकर में 15 जुलाई तक किया गया है। अब बिजली उपभोक्ता अपने गलत बिलों को सही कराने के लिए अपना एकमुश्त समाधान योजना के तहत 15 जुलाई तक अपना पंजीकरण विभाग में करा सकते हैं।जेई राजपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्युत उपभोक्ता अपने गलत बिलों को सही कराने और लंबित बिलों का भुगतान करने के लिए शीघ्र ही एकमुश्त योजना में अपना पंजीकरण कराकर योजना का लाभ ले सकते हैं, क्योंकि इस योजना का समय बढ़ाकर अब 30 जून से 15 जुलाई तक कर दिया गया है।बता दें कि बिजली विभाग ने बकाएदारों को एकमुश्त समाधान योजना का लाभ उठाने के लिए 15 जुलाई तक अपना बकाया भुगतान करने को कहा है। समाधान योजना के तहत विद्युत उपभोक्ताओं के बकाया बिल पर लगे ब्याज को पूरी तरह से माफ किया जाएगा। पहले बिजली उपभोक्ताओं को 30 जून तक इस योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराने की छूट दी गई थी। निगम ने रजिस्ट्रेशन की समय सीमा बढ़ाकर 15 जुलाई तक कर दी है। जेई राजपाल सिंह ने उपयोक्ताओं से अपील की है कि शीघ्र योजना में पंजीकरण कराकर योजना का लाभ लें।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.