दरगाह पर अशोभनीय टिप्पणी करने का विरोध करने पर दबंगों ने चलाई गोली, अलग-अलग विचारधारा से जुड़ा है मामला
पीलीभीत: देर शाम दरगाह के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग कर रहे दबंगों का विरोध करना एक युवक को भारी पड़ गया। एकजुट हुए एक दर्जन से अधिक बदमाशों ने युवक के घर पर चढ़ाई कर दी और जानलेवा हमला करते हुए फायर भी किए। फायरिंग के बाद इलाके में दहशत है। मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मद्दे की पुलिया की है। मोहल्ले के रहने वाले साजिद शहर की प्राचीन दरगाह शाहजी मियां के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी कर रहे थे। तब मोहल्ले के ही रहने वाले शाहरुख ने इसका विरोध किया तो दबंगों ने उसकी पिटाई कर दी। मोहल्ले के ही रहने वाले जोएब ने पूरे मामले का बीच बचाव किया तो कुछ देर बाद आरोपी साजिद 1 दर्जन से अधिक बदमाशों के साथ हथियारबंद होकर जोएब के घर जा पहुंचा और गाली गलौज शुरू कर दी। आरोपियों ने घर में घुसने के लिए दरवाजे तोड़ने का भी प्रयास किया। दहशत फैलाने के उद्देश्य फायरिंग भी की गई। पूरी घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।विचारधारा की लड़ाई के चलते हुई घटनाजानकारी के मुताबिक दोनों पक्ष अलग-अलग विचारधारा के बताए जा रहे हैं, जिसके चलते इलाके में तनातनी का माहौल है। फिलहाल घटना स्थल पर कई थानों की पुलिस फोर्स तैनात है। शहर कोतवाल हर्षवर्धन सिंह ने बताया कि गोली चलने की सूचना मिली है। मौके पर मामले की जांच की जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.