इसमें सताेलिया भी शामिलदो साल से बंद स्कूली बच्चों की खेलकूद प्रतियोगिता कराने के लिए शिक्षा विभाग ने शुरू की कवायाद, रैफरी क्लिनिक में
भरतपुर: रेफरी क्लिनिक में तैयार किए जाएंगे पुराने खेलों के नए रेफरी।स्कूलाें में नया शिक्षा सत्र शुरू हा़े गया है और दाे साल से बंद स्कूली बच्चों की खेलकूद प्रतियोगिताएं कराने की कवायद भी शिक्षा विभाग ने शुरू कर दी है। जिसका केलेंडर भी जारी कर दिया गया है और 17 अगस्त तक स्कूल स्तर की सभी खेल प्रतियोगिताएं पूरी होंगी। इनमें इस बार अलग हटकर खेल प्रतियोगिताएं हाेंगी, क्योंकि विभाग ने सतोलिया, मलखम, योग जैसे 29 नए खेल जाेड़ें हैं। नए खेलों में खासकर पारंपरिक खेलों को शामिल किया है। शिक्षा विभाग इस बार कुल 47 खेलों की प्रतियोगिताएं कराएगा। अति. जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षक गंभीर सिंह ने बताया कि माध्यमिक विद्यालय स्तर के विद्यालयों में 17 व 19 वर्ष की आयु वर्ग के स्टूडेंट्स के लिए 29 खेल और प्राथमिक स्तर के विद्यालयों के 14 वर्ष की आयु वर्ग के स्टूडेंट्स को 20 नए खेल जोड़े गए हैं। विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता में जोड़े गए अधिकांश खेल तो पुराने हैं, लेकिन उनको थोड़ा परिवर्तित करते हुए व्यवस्थित ढंग से नियम-कायदे बनाए गए हैं। जिससे प्वाईंट प्रणाली के आधार पर विजेता का फैसला करने में आसानी हो, इसलिए इन पुराने खेलों के नए नियमों से शारीरिक शिक्षकों को अवगत कराने के लिए रेफरी क्लिनिक का आयोजन किया जाएगा। इनके जरिए पीटीआई को प्रत्येक जिले में प्रशिक्षण दिया जाएगा और फिर खेलों की जिला व राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं होंगी।विद्यालयी खेलकूद में इन खेलों की होंगी प्रतियोगिताएंविद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता में कुल 29 खेल शामिल किए गए हैं, इनमें सतोलिया, टेनिस बॉल क्रिकेट, साइकिलिंग, ताईक्वांडो, बॉल बैडमिंटन, बॉक्सिंग, स्पीड बॉल, शतरंज, नेट बॉल, थ्रो बॉल, रॉल बॉल, टेनिस वॉलीबाल, कराटे, आस्थे दा अखाड़ा, वुशू, मलखंभ, सेपक टकरा, कूडो, टग ऑफ वार, सुपर सेवन क्रिकेट, राइफल शूटिंग, कैरम, पावर लिफ्टिंग, वेट लिफ्ंटिग, रोलर स्केटिंग, स्कॉय, योग एवं शूटिंग बॉल शामिल है। इनमें कूडाे गेम खास होगा, जिसे जूडाे, कराटे, कुश्ती सहित कई खेलाें काे मिलाकर बनाया गया है।नए शामिल किए गए खेलों के सफल आयोजन, परिवर्तित व संशोधित नियमों की जानकारी देने आदि के लिए रेफरी क्लिनिक का आयोजन किया जाएगा। निदेशालय ने सभी डीईओ को संबंधित खेलों का प्रशिक्षण देने के लिए दो-दो शारीरिक शिक्षकों के नाम भेजने का आदेश दिया है, जिसमें एक महिला व एक पुरुष शारीरिक शिक्षक होंगे। रेफरी क्लिनिक आवासीय होंगे।ये है खेल कलेंडर…17 अगस्त तक स्कूल स्तर पर करनी हैं स्पर्धाएं26 से 30 अगस्त के बीच 14, 17 व 19 वर्ष आयु वर्ग छात्र-छात्रा के लिए प्रथम समूह प्रथम चरण की जिला स्तरीय विद्यालय प्रतियोगिताएं।31 अगस्त से 4 सितंबर तक 14,17 व 19 वर्ष के लिए द्वितीय समूह जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिताएं।6 से 11 सितंबर तक 14, 17 व 19 वर्ष आयु वर्ग छात्र-छात्रा के लिए प्रथम समूह की राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताएं।13 से 18 सितंबर तक 14, 17 व 19 वर्ष आयु वर्ग की द्वितीय समूह की राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताएं।27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक 14, 17 व 19 वर्ष आयु वर्ग छात्र-छात्रा वर्ग तृतीय समूह की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताएं।13 से 18 अक्टूबर तक 14,17 व 19 वर्ष आयु वर्ग तृतीय समूह की राज्य स्तरीय विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिताएं
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.