सहायक अध्यापकों को जिला आवंटन आदेश की अवहेलना का आरोप, कोर्ट ने मांगी स्टेटस रिपोर्ट उत्तरप्रदेश By Nayan Datt On Jul 8, 2022 प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने क्वालिटी प्वाइंट अंक के आधार पर सहायक अध्यापकों को जिला आवंटन आदेश की अवहेलना करने पर सचिव बेसिक शिक्षा प्रताप सिंह बघेल के खिलाफ अवमानना याचिका पर स्टेटस रिपोर्ट मांगी है। याचिका की अगली सुनवाई 8 अगस्त को होगी। यह आदेश जस्टिस रोहित रंजन अग्रवाल ने मुजफ्फरनगर के अफजल अहमद व 30 अन्य की अवमानना याचिका पर दिया है।याचिका में याची का कहना है कि प्रेमा सिंह व 30 अन्य के केस में कोर्ट ने सचिव को जिला आवंटन का निर्देश दिया है। आदेश के खिलाफ सरकार की विशेष अपील लंबित है। आदेश पर अंतरिम रोक नहीं लगाई गई है। फिर भी आदेश का पालन नहीं किया जा रहा है। कोर्ट ने बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के अधिवक्ता यतींद्र को याचिका की प्रति देने तथा उन्हें स्टेटस की जानकारी देने को कहा है। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.