पटना: पिता की तबीयत बेहतर, राजद नेता तेजस्वी यादव का आग्रह किसी भी भ्रामक खबर से चिंतित न हो।दिल्ली एम्स में भर्ती राजद अध्यक्ष लालू यादव की तबियत में सुधार हो रहा है। डॉक्टर का दावा है कि उनकी सेहत में सुधार हो रहा है। एम्स के कार्डियोलॉजी विभाग के प्रोफेसर जिनकी देखरेख में लालू यादव का इलाज चल रहा है उनका दावा है कि दो दिनों लालू को सीसीयू से अस्पताल के निजी वार्ड के कमरे में शिफ्ट कर दिया जाएगा।डॉक्टर का यह भी दावा है कि कंधे और जांघ की हड्डी में मामूली फ्रैक्चर है इसके बाद भी तीन से चार दिन में उन्हें उनके पैरों पर चलाने का प्रयास किया जाएगा। अभी तक के चिकित्सीय परीक्षण के बाद यह तय किया गया है कि उन्हें किसी तरह की सर्जरी की जरूरत फिलहाल नहीं है। गुरुवार को दिल्ली एम्स में केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस और नित्यानंद राय ने जाकर लालू यादव का हाल-चाल जाना। वहीं केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने तेजस्वी यादव से जानकारी ली।जानकारी के मुताबिक लालू यादव को बुधवार की देर रात करीब साढ़े 11 बजे दिल्ली एम्स में इलाज के लिए लाया गया। जहां शुरुआती दौर से ही डॉ. यादव की देखरेख में उनका इलाज शुरू हुआ। इसके बाद उनके स्वास्थ्य और परेशानियों को देखते हुए ऑर्थोपेडिक सर्जन, एंडोक्रिनोलॉजिस्ट, कार्डियोलॉजिस्ट और मेडिसिन के डॉक्टर की देखरेख में इलाज शुरू कर दिया गया।पापा की तबीयत बेहतरी की ओर, चिंतित न हो: तेजस्वीराजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि लालू की तबीयत लगातार बेहतरी की ओर है। वो सघन चिकित्सीय निगरानी में है और उनकी हालत में उत्तरोत्तर सुधार है। सभी से आग्रह है किसी भी भ्रामक खबर से चिंतित न हो।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.