इंदौर: ये शुरुआत है उस ‘नींव’ की, जिस पर टिकेगा वर्ष 2050 का ट्रैफिक लोड।राऊ, रंगवासा तक मिलेगी कनेक्टिविटीशहर में बनने वाले चार सिक्स लेन फ्लायओवर की शुरुआत फूटी कोठी चौराहा से हो गई है। इंदौर विकास प्राधिकरण ने यहां पर मिट्टी परीक्षण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पाइलिंग करवाकर मिट्टी की जांच की जाएगी। इस चौराहे पर 640 मीटर लंबा फ्लायओवर बनाया जाएगा।ये चारों सिक्स लेन फ्लायओवर शहर में 2050 के अनुमानित ट्रैफिक लोड को ध्यान में रखते हुए बनाए जाएंगे। इनकी लागत करीब 300 करोड़ रुपए आएगी। इनमें खजराना फ्लायओवर की लागत सबसे ज्यादा 85 करोड़ रुपए तक रहेगी।640 मीटर लंबाई होगी फूटी कोठी फ्लायओवर की850 मीटर लंबाई होगी खजराना फ्लायओवर की300 करोड़ लागत आएगी चारों फ्लायओवर की4 स्थान फूटी कोठी, भंवरकुआं, खजराना और लवकुश चौराहा पर बनना हैं ये फ्लायओवर85 करोड़ रुपए होगी खजराना फ्लायओवर की लागत। चारों में सबसे ज्यादा4 फ्लायओवर हो जाएंगे रिंग रोड पर खजराना चौराहा पर बनने के बादशहर में अभी टू और फोर लेन फ्लायओवर हैं, 1 आठ लेन भीशहर में अब तक जितने भी फ्लायओवर बने, वह टू से लेकर फोर लेन क्षमता वाले हैं। केवल सुपर कॉरिडोर पर ही आठ लेन फ्लायओवर है। शहरी क्षेत्र में सिक्स लेन के जो चार फ्लायओवर बनाए जाएंगे, उनमें सबसे लंबा फ्लायओवर खजराना चौराहा पर बनेगा। इसकी लंबाई 850 मीटर होगी। यहां पर फ्लायओवर बनने के साथ ही रिंगरोड पर चार फ्लायओवर हो जाएंगे। तीन इमली, पीपल्याहाना, बंगाली चौराहा पर फ्लायओवर बन चुके हैं।17 कॉन्ट्रैक्टर हैं निर्माण की रेस मेंप्राधिकरण के अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा, सीईओ रामप्रसाद अहिरवार के मुताबिक सभी फ्लायओवर के लिए 17 कॉन्ट्रैक्टर ने आवेदन किए हैं। टेक्निकल बिड की प्रक्रिया अंतिम दौर में है। टेक्निकल बिड होने के बाद फाइनेंशियल बिड ओपन की जाएगी।हर फ्लायओवर के लिए अलग कॉन्ट्रैक्टर रहेगा-चावड़ा के मुताबिक इस बार जो टेंडर जारी किए गए, उनमें एक अलग ही शर्त रखी गई है। किसी भी कॉन्ट्रैक्टर को एक से अधिक फ्लायओवर का कॉन्ट्रैक्ट नहीं दिया जाएगा। हर फ्लायओवर के लिए अलग कॉन्ट्रैक्टर होगा।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.