जैसलमेर। सड़क हादसे में क्षतिग्रस्त कार।जैसलमेर में हुए एक सड़क हादसे में कार पलटने से एक युवक की मौत हो गई वहीं 4 लोग घायल हो गए। घायलों में से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। सड़क हादसे की जानकारी मिलते ही यूआईटी सचिव, शहर कोतवाल व पीएमओ अस्पताल पहुंचे तथा घायलों की सार-संभाल की। तेज रफ्तार कार अचानक पलटने से हादसा होना बताया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि युवकों से शराब की बू आ रही थी, इससे लगता है कि शराब पीकर गाड़ी चला रहे थे। कार बहुत ज्यादा स्पीड में होने से ही पलटी होगी। कार पलटने से कार सवार गोपाल भाई निवासी गांधीधाम की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं चार अन्य कार सवार घायल हो गए।घायल सैलानी का जवाहिर अस्पताल में इलाज करते डॉक्टरघायल से हादसे की जानकारी लेती पुलिसपुलिस ने बताया कि 5 लोग गांधीधाम से जैसलमेर आए तथा जैसलमेर-जोधपुर रिंग रोड से रामदेवरा के लिए जा रहे थे। इसी दौरान तेज गति की गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। पलटने से गाड़ी में सवार गोपाल की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं वीरम भाई, गोपाल भाई, जगदीश भाई और रमेश भाई घायल हो गए। सबको निजी गाड़ी से जैसलमेर लाया गया जहां उनका इलाज जारी है। ये सभी गुजरात के गांधीधाम के निवासी हैं तथा जैसलमेर घूमने आ रहे थे। घटना की जानकारी मिलने पर यूआईटी सचिव सुनीता चौधरी तथा शहर कोतवाल गिरधर सिंह अस्पताल पहुंचे तथा हादसे के कारणों की जानकारी ली।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.