रामपुर: पूर्व सांसद जया प्रदारामपुर की पूर्व सांसद और अभिनेत्री जया प्रदा ने मां काली के पोस्टर पर वीडियो जारी किया है। उन्होंने कहा कि यह सस्ती लोकप्रियता बटोरने के लिए घटिया मानसिकता है। इस कार्य के लिए डॉक्यूमेंट्री की डायरेक्टर लीना को माफी मांगनी चाहिए।जया प्रदा ने कहा है कि कनाडा में मां काली का एक ऐसा पोस्टर रिलीज किया गया है, जिसने भारत में बवाल मचा दिया है। यह पोस्टर एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म का है। पोस्टर में महाकाली को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है। इससे हिंदू धर्म के लोगों को मन में काफी ठेस पहुंची है। यह हिंदू धर्म के देवी-देवताओं का सरासर अपमान है।जनता से माफी मांगनी चाहिएडॉक्यूमेंट्री फिल्म की पब्लिसिटी के लिए केवल यह एक चीप हरकत है। मां काली हमारे लिए पूजनीय है, लेकिन यह देखने में लगता है कि सनातन धर्म और हिंदू धर्म का बड़ा अपमान है। इस तरह हिंदू देवी देवताओं की अपमान करने वाली सोच घटिया है और निंदनीय भी है। फिल्म डायरेक्टर लीना को तत्काल जनता से माफी मांगनी चाहिए।भाजपा के टिकट पर भी लड़ा था चुनावजयाप्रदा रामपुर से दो बार सांसद रह चुकी हैं। वह समाजवादी पार्टी की ओर से सांसद रही हैं। वह भाजपा के टिकट पर भी चुनाव लड़ी थीं, लेकिन कामयाब नहीं हो सकीं। वह अक्सर रामपुर आती रहती हैं, लेकिन पिछले काफी महीनों से उनका रामपुर दौरा नहीं हुआ है। जया प्रदा अक्सर पत्र लिखकर रामपुर वासियों के दुख सुख में शरीक रहती हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.