पक्षियों को अक्सर आसमान में उड़ता देख एक बार हर व्यक्ति के जहन में ये ख्याल आता है कि काश वो भी इनकी तरह उड़ पाता. पक्षियों को आज़ादी का प्रतिक माना जाता है.
हालांकि शहरों में रहने वाले लोग अब पक्षियों की चहक को कम ही महसूस कर पाते हैं. जिसके चलते वह घरों में पक्षी की तस्वीर या फिर पक्षी को ही घर में रख लेते हैं. पक्षियों का घर में होना शुभ माना जाता है. लेकिन अगर घर में फीनिक्स पक्षी की तस्वीर हो तो भी अच्छा माना जाता है.
फीनिक्स पक्षी सफलता प्रदान करने वाली उर्जा, प्रसिद्धि विकास का प्रतिनिधित्व करता है. इस पक्षी की तस्वीर अथवा मूर्ति को घर के दक्षिणी भाग में रखना चाहिए. वास्तु शास्त्र के अनुसार ऐसा करने से सफलता के रास्ते में आ रही कठिनाइयों से बाहर निकलने में आसानी होती है.
यह व्यक्ति को अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सकारात्मक उर्जा प्रदान करती है जिससे उस व्यक्ति में अपने काम के प्रति एक नई उमंग एक नई आशा आ जाती है. लेकिन यहां एक बात बता दें-वास्तविकता में फीनिक्स पक्षी कोई पक्षी नहीं है बल्कि यह एक कल्पानाकृति है जिसे सफलता का रूप माना जाता है. क्योंकि असल में ऐसा कोई पक्षी कभी देखा ही नहीं गया है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.