स्पेन की दिग्गज पॉप सिंगर शकीरा ने अपने पार्टनर और स्पेन के दिग्गज फुटबॉलर जेरार्ड पीके से अलग होने का फैसला लिया है। दरअसल, शकीरा ने पीके पर किसी और महिला के साथ रिलेशनशिप में रहने और उन्हें धोखा देने का आरोप लगाया है। पीके को किसी और महिला के साथ अफेयर में हैं। इसके बाद इस कपल ने अलग होने का फैसला लिया।शकीरा और पीके हॉलीवुड के सबसे चहेते कपल में से एक माने जाते हैं। दोनों दक्षिण अफ्रीका में 2010 में विश्व कप के बाद से रिलेशनशिप में आए थे। तब फुटबॉल एंथम ‘वाका-वाका’ में दोनों साथ भी नजर आए थे। पीके फिलहाल शकीरा से अलग बार्सिलोना के केल मुन्टानेर में अकेले रह रहे हैं। स्पैनिश अखबार अल पीरियोडिको के मुताबिक पीके के पड़ोसियों ने उन्हें कई बार एक घर में आते-जाते देखा है। इसके अलावा वह बार्सिलोना के नाइट लाइफ को भी काफी एंजॉय कर रहे हैं। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि पीके और शकीरा एक घर में क्यों नहीं रह रहे। उसमें कहा गया है कि शकीरा ने स्पैनिश फुटबॉलर को किसी और महिला के साथ अफेयर में रंगे हाथों पकड़ा। इसलिए दोनों ने फिलहाल कुछ वक्त के लिए दूरी बना ली है और जल्द ही दोनों हमेशा के लिए अलग हो जाएंगे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.