जयपुर: मॉनसून में जानलेवा बने बिजली के बड़े फाल्टराजस्थान में मॉनसून में बिजली के बड़े फाल्ट से जनता परेशान है। बिजली के तार टूटने, झूलकर लटकने और ट्रांसफार्मर में ट्रिपिंग-आग की घटनाएं एक तरफ जानलेवा बन रही हैं। दूसरी तरफ ग्रामीण और शहरी इलाकों में जगह-जगह पावर कट हो रहा है। घंटों तक लोगों को बत्ती गुल होने से अंधेरे, उमस और गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। मॉनसून पीरियड से पहले अलग-अलग पावर स्टेशन, ग्रिड सब स्टेशन (GSS), ट्रांसफॉर्मर्स, हाईटेंशन लाइनों की प्रॉपर मेंटीनेंस नहीं हो पाने का खामियाजा अब जनता भुगत रही है।दो दिन पहले ही राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड (RVPNL) के जयपुर में इंदिरा गांधी नगर-जगतपुरा स्थित 220 केवी ग्रिड सब स्टेशन के पावर ट्रांसफॉर्मर में फाल्ट आ गया। जिससे मालवीय नगर-जगतपुरा इलाका रात को डेढ़ घंटे तक अंधेरे में डूबा रहा। 1 लाख घरों में बिजली गुल रही। इससे मालवीय नगर, जगतपुरा, मॉडल टाउन, रामनगरिया, प्रतापनगर और आस-पास के इलाकों में बिजली बंद रही। बाद में दूसरे ग्रिड सब स्टेशनों पर लोड ट्रांसफर कर स्टेप बाई स्टेप बिजली सप्लाई चालू की गई। स्थानीय लोग कॉल सेंटर पर फोन करते रहे, संतोषजनक जवाब तक नहीं मिला। जयपुर डिस्कॉम के सुप्रीटेंडेंट इंजीनियर (SE) एके त्यागी ने कहा प्रसारण निगम के इंदिरा गांधी नगर-जीएसएस पर फाल्ट आने की वजह से बिजली बंद हुई, जिसे चालू करवा दिया गया।मॉनसून से पहले प्रॉपर मेंटीनेंस नहीं होने से बारिश और तेज हवाओं में बार-बार हो रहे फाल्ट।मेंटीनेंस नहीं होने से बढ़ी फाल्ट और बिजली जाने की समस्यासूत्रों के मुताबिक ग्रिड सब स्टेशन अपग्रेड नहीं होने, टाइम पर मेंटीनेंस नहीं होने और प्रसारण निगम का कम्युनिकेशन सिस्टम कमजोर होने से सभी GSS की वास्तविक स्थिति टाइम पर पता नहीं चल पाती है। मॉनसून से पहले गर्मियों में जवाहर नगर ग्रिड सब स्टेशन भी इसी तरह बंद हो गया था। लोगों को भरी गर्मी में परेशान होना पड़ा। जयपुर ही नहीं अजमेर और जोधपुर डिस्कॉम एरिया में भी अलग-अलग इलाकों में फाल्ट और मेंटीनेंस वर्क के कारण बिजली कटौती हो रही है। लोग गर्मी और उमस के कारण दिन-रात परेशान हो रहे हैं। ऑफिस, घरों, इंडस्ट्रियल इलाकों में बिजली आने-जाने का खेल सा चल रहा है। कहीं ट्रांसफॉर्मर में बारिश के दौरान धमाके के साथ करंट से आग लग रही है। कहीं ढीले बिजली के तार फाल्ट और चिंगारियां पैदा कर पावर कट का कारण बन रहे हैं। ने जयपुर में जवाहर नगर, आदर्श नगर, राजापार्क, सांगानेर, मानसरोवर, जगतपुरा समेत कई इलाकों का दौरा किया। तो ज्यादातर जगह बिजली की लाइनें झूलती हुई पाई गईं। कई जगह बिजली फाल्ट और चिंगारी निकलने, ट्रिपिंग की समस्या सामने आई। झूलते तार घरों की बालकनियों तक पहुंचते दिखाई दिए। केबल, इंटरनेट और टेलीफोन के तार भी बिजली के खम्भों पर गुच्छों के रूप में बंधे और बेतरतीब फैले दिखाई दिए। जिनसे बड़े हादसे हो सकते हैं। घरों में बिजली उपकरणों में मॉनसून पीरियड में करंट दौड़ सकता है।ग्रामीण इलाकों में सबसे ज्यादा बिजली कटौती हो रही है। (फाइल फोटो।)तीनों बिजली कम्पनियां राजस्थान में लोड शेडिंग से कर रहीं बिजली कटौतीप्रदेश की तीनों बिजली कम्पनियां- जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (JVVNL), अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (AVVNL) और जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (JDVVNL) रोस्टर के आधार पर फीडर को चलाकर लोड शेडिंग कर बिजली कटौती कर रही हैं। इससे भी लोगों को पावर कट का सामना करना पड़ रहा है। आकड़ें बताते हैं कि 6 जुलाई को जयपुर डिस्कॉम एरिया में 29, अजमेर डिस्कॉम एरिया में 37 , जोधपुर डिस्कॉम एरिया में 30 ग्रामीण फीडर्स से लोड शेडिंग कर बिजली कटौती की गई। 220 केवी ग्रिड सब स्टेशन (GSS) को 33 केवी स्विच ऑफ करने को कहा गया। इन GSS से आधा घंटे से ऊपर बिजली कटौती की गई। ग्रामीण इलाकों में कई जगह 2 से 3 घंटे बिजली कटौती हुई। जबकि जयपुर डिस्कॉम में 28, अजमेर डिस्कॉम में 29 और जोधपुर डिस्कॉम में 21 फीडर्स पर आधा घंटे से कम समय के लिए लोड शेडिंग लेकर बिजली कटौती गई।प्रतापगढ़ के पीपलखूंट में खेत में टूटे बिजली तार के करंट की चपेट में आने से बकरी चराने गए 2 बच्चों की मौत से घर में पसरा मातम।जानलेवा बने बिजली के झूलते और टूटे तार4 जुलाई-प्रतापगढ़ के पीपलखूंट के बोरी बानघाटी गांव में बकरियां चराने गए 13-13 साल के 2 चचेरे भाई रामलाल और जीतमल की मौत। खेत में पड़े बिजली के टूटे तार से करंट की चपेट में आए।चौमूं के सामोद मेन बस स्टैंड पर बिजली ट्रांसफॉर्मर में आग की घटना।4 जुलाई-चौमूं क्षेत्र के सामोद कस्बे में मेन बस स्टैंड पर बिजली ट्रांसफार्मर में आग लगी। पूरे बाजार में अफरा-तफरी मची। स्थानीय लोगों ने बिजली निगम को सूचना दी तो बिजली सप्लाई रोकी गई। सामोद बिजली निगम जेईएन अपूर्वा यादव ने बताया कि ट्रांसफार्मर में वायरिंग जलने की वजह से यह हादसा हुआ है। इस दौरान करीब 2-3 घंटे तक बिजली बंद रही।टोंक के पीपलू में बिजली के पोल में आए करंट से घोड़ी की मौत, दूल्हे की निकासी के बाद घोड़ीवाले 2 लोग बाल-बाल बचे।3 जुलाई- टोंक के पीपलू कस्बे में रानोली रोड पर एक मकान के बाहर बिजली के पोल में आए करंट की चपेट में आने से घोड़ी की मौत हुई। घोड़ी मालिक भैरूं लाल गुर्जर, रामलाल गुर्जर को करंट के झटके लगे,लेकिन दोनों बाल-बाल बच गए। घोड़ी एक दूल्हे की निकासी के बाद उसे रिश्तेदार के मकान के अंदर उतार कर बाहर आई थी।दौसा के गीजगढ़ में SBI बैंक के बाहर ट्रांसफॉर्मर में आग लगने से बैंक का पावर सप्लाई बोर्ड भी जला। बैंक में करंट दौड़ने से ग्राहकों को भी करंट लगा। 50 से ज्यादा कस्टमर बैंक में मौजूद थे।23 जून-दौसा के गीजगढ़ में SBI बैंक के बाहर लगे थ्री फेज ट्रांसफॉर्मर में फाल्ट आने से केबल में आग लगी। बैंक परिसर में हाईवोल्टेज करंट दौड़ा। धमाके के साथ बैंक का पावर सप्लाई बोर्ड भी जला। इस दौरान कई बैंक ग्राहकों को भी बिजली के झटके लगे। घटना के वक्त 50 से ज्यादा कस्टमर बैंक में थे। बैंक मैनेजर आरके मीना ने बताया ट्रांसफार्मर में फाल्ट की वजह से बैंक में हाईवोल्टेज करंट दौड़ा। हादसे के बाद बिजली विभाग ने नया ट्रांसफार्मर रखवाया।झालावाड़ में चछलाई गांव के पास बाइक सवार शंकरलाल और गोपाल भील पर हाईटेंशन लाइट टूटकर गिरी,दोनों की दर्दनाक मौत।30 मई-झालावाड़ के सुनेल थाना इलाके के गादिया गांव निवासी बाइक सवार शंकरलाल भील और गोपाल भील के ऊपर हाइटेंशन लाइन का तार टूटकर गिरने से दर्दनाक मौत। दोनों के जले हुए शव सड़क पर लोगों को पड़े मिले। दोनों बाइक से चछलाई गांव में अपने रिश्तेदार के यहां धार्मिक कार्यक्रम में जा रहे थे। चछलाई गांव के बालाजी मंदिर के पास हादसा हुआ।जैसलमेर में पोलजी की डेयरी के पास निजी बस बिजली के तारों की चपेट में आई। करंट से छत पर सवाल 8 लोग झुलसे, 3 की मौत।5 अप्रैल- जैसलमेर में एक निजी बस की छत पर यात्रा कर रहे 8 लोग बिजली के तारों की चपेट में आने से झुलसे। 3 की मौके पर ही मौत हुई। पोलजी की डेयरी के पास हादसा हुआ। हादसे के शिकार लोग लोक देवता संत सदाराम के मेले में शामिल होकर लौट रहे थे
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.