जालंधर: कोरोना संक्रमणजिले में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 96 पर पहुंच गयाजिले में तीन महीने बाद एकदम बढ़ा ग्राफ, एक्टिव केस 96 हुएकरीब तीन महीने बाद एक बार फिर जिले में कोरोना के 26 संक्रमितों की पुष्टि हुई है। वीरवार शाम को जारी हुई रिपोर्ट के बाद सेहत विभाग के डॉक्टरों ने एकसाथ इतने केस आने का कारण ढूंढना शुरू कर दिया है। संक्रमित मरीजों की संख्या में जुलाई में रोजाना 10 से ज्यादा लोगों को संक्रमण की पुष्टि हो रही है, लेकिन वीरवार को संक्रमितों के साथ-साथ अस्पताल में दाखिल होने वाले मरीजों में भी इजाफा हुआ है।वीरवार को दो मरीज अस्पताल में दाखिल हुए हैं। फिलहाल जिले में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 96 पर पहुंच गया है। 26 संक्रमितों की एक ही दिन में पुष्टि होना चिंता का विषय बन गया है। डॉक्टरों का कहना है कि एक ही दिन में मरीज दोगुने होते हैं या आगे भी चेन बनती है तो इस पर जल्द रणनीति बनेगी। फिलहाल बड़ी चिंता है कि 26 मरीज अलग अलग इलाकों में रहने वाले हैं। अगर किसी परिवार में संक्रमण बढ़ता है तो उसके इंफेक्शन सोर्स का पता चलता है, लेकिन प्राथमिक रिपोर्ट में अब तक 26 संक्रमितों का सोर्स ऑफ इन्फेक्शन अलग-अलग है, जिसकी रिपोर्ट शुक्रवार को बनाई जाएगी। शहर के प्राइवेट और सरकारी अस्पताल में अब तक कुल 11 कोरोना संक्रमित दाखिल हो चुके हैं। इनमें से शहर के रहने वाले 6 मरीज अस्पतालों में दाखिल हैं। सेहत विभाग की रिपोर्ट के अनुसार चार संक्रमितों का इलाज लेवल-2 की श्रेणी में ऑक्सीजन स्पोर्ट पर चल रहा है, जबकि दो की हालत गंभीर होने के बाद उन्हें आईसीयू में दाखिल किया गया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.