रोहतक: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज।हरियाणा के जिला रोहतक में शुक्रवार को जिला लोक सम्पर्क एवं परिवेदना समिति की बैठक होगी, जिसकी अध्यक्षता प्रदेश के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज करेंगे। वे शहर में होने वाले कुछ अन्य कार्यक्रमों में भी शिरकत करेंगे। वहीं बैठक में लोगों की समस्याओं को सुना जाएगा।बैठक के एजेंडे में 22 शिकायतों को शामिल किया गया है। इन शिकायतों में से 8 शिकायतें पहले भी समिति की बैठक में रखी जा चुकी हैं, लेकिन समाधान नहीं होने के कारण अब फिर से एजेंडे में शामिल किया गया है। लंबे अंतराल के बाद मंत्री अनिल विज रोहतक पहुंच रहे हैं।मंत्री विज के शहर में होने वाले कार्यक्रमों व जिला लोक सम्पर्क एवं परिवेदना समिति की मासिक बैठक को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां पूरी हैं। संबंधित विभाग के अधिकारियों को भी बैठक में शामिल होने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि बैठक में आने वाली शिकायतों का निपटारा किया जा सके।जिला विकास भवन में होगी बैठकजिला लोक सम्पर्क एवं परिवेदना समिति की बैठक शुक्रवार को दोपहर 12 बजे स्थानीय जिला विकास भवन स्थित डीआरडीए कॉन्फ्रेंस हॉल में होगी। डीसी ने निर्देश दिए हैं कि सभी संबंधित अधिकारी बैठक में उपस्थिति सुनिश्चित करें। गृह मंत्री अनिल विज बैठक के एजेंडे में शामिल सभी 22 शिकायतों की सुनवाई के दौरान संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे।चाय-पानी के कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सामंत्री अनिल विज जिला लोक सम्पर्क एवं परिवेदना समिति की बैठक में शामिल होने के बाद शहर में आयोजित कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे। जारी शेड्यूल के अनुसार, अनिल विज बैठक के बाद 2 बजे पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर के आवास पर जाएंगे। दोपहर 3 बजे सीनियर डिप्टी मेयर राजू सहगल के आवास पर भी पहुंचेंगे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.