कानपुर: छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में छह नए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की जाएगी। इसकी जानकारी शासन के संयुक्त सिवच सर्वेश कुमार सिंह ने विश्वविद्यालय को दी है। सीएसजेएमयू कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने इस नई उपलब्धि को मील का पत्थर बताया है। प्रो. पाठक ने सेंटर फॉर एक्सीलेंस प्राप्त करने वाले शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि आने वाले समय में विश्वविद्यालय रिसर्च और इन्नोवेशन के क्षेत्र में महती भूमिका निभाने का कार्य करेगा।इन्हें आवंटित हुआ है बजटसेंटर फार एक्सीलेंस प्राप्त करने वाले शिक्षकों में जीवन विज्ञान विभाग की प्रोफेसर वर्षा गुप्ता को 3,72,000 रुपए, डॉ. सिद्धार्थ कुमार मिश्र को 3,47,000 रुपए, व्यवसाय प्रबंधन विभाग के डॉ. सुदेश कुमार श्रीवास्तव को 2,30,000 रुपए, डॉ. मृदुलेश सिंह को 2,65,000 रुपए, प्रबंधन विभाग की प्रोफेसर सुविज्ञा अवस्थी को 2,65,000, लाइफलांग लर्निंग और एक्सटेंशन विभाग के प्रो. संदीप कुमार सिंह को 3,40,000 रुपए का बजट आवंटित किया गया है।नई बुलंदियां छू रहा विश्वविद्यालयसीएसजेएमयू के कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में निरंतर नई बुलंदियों को छूने में लगा है। अभी अप्रैल में पूरे प्रदेश में आवंटित 18 सेंटर आॅफ एक्सीलेंस में अकेले सीएसजेएमयू को 12 आवंटित हो चुके हैं। इससे विश्वविद्यालय के शिक्षकों का विजन और कार्य दोनों की गुणवत्ता स्वतः प्रमाणित होती है। विश्वविद्यालय ने न केवल नई शिक्षा नीति 2020 को सबसे पहले लागू किया, बल्कि डिजिटल मूल्यांकन के माध्यम से शिक्षण और प्रशिक्षण को हाइटेक बनाने का कार्य किया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.