मशहूर अभिनेत्री केपीएसी ललिता का हुआ निधन मनोरंजन By Nayan Datt On Feb 23, 2022 मलयालम फिल्मों में अपने शानदार अभिनय से दर्शकों के दिलों जीने वाली दिग्गज और मशहूर अभिनेत्री केपीएसी ललिता अब इस दुनिया में नहीं रही हैं। उनका 74 साल की उम्र में निधन हो गया है। केपीएसी ललिता बीते कुछ दिनों से बीमार चल रही थीं। उन्होंने केरल के त्रिपुनिथुरा स्थित अपने घर में मंगलवार देर शाम आखिरी सांस ली । उनके निधन से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में शोक का माहौल है। यह भी पढ़ें Bigg Boss 19: कैप्टेंसी के चक्कर में ‘हंगामा’, मृदुल तिवारी… Sep 4, 2025 जब अमिताभ बच्चन ने ऐश्वर्या के करियर को लेकर कही ऐसी बात,… Sep 3, 2025 केपीएसी ललिता ने साउथ सिनेमा में करीब 5 दशक तक काम किया था। उन्होंने 550 से ज्यादा मलयालम और तमिल फिल्मों में अपने अभिनय का दम दिखाया था। उन्होंने अभिनय की शुरुआत थिएटर से की थी। केपीएसी ललिता ने साल 1969 में केएस सेथुमाधवन के निर्देशन में बनी फिल्म कूट्टुकुडुमबम से मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में अभिनय की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया था। Share