झारखंड में एक जुलाई से प्रतिबंधित होगा सिंगल यूज प्लास्टिक बिहार By Nayan Datt On Feb 22, 2022 झारखंड । पर्यावरण को सर्वाधिक नुकसान पहुंचा रहे सिंगल यूज प्लास्टिक झारखंड में एक जुलाई से पूरी तरह से प्रतिबंधित किया जाएगा। सिंगल यूज प्लास्टिक के साथ ही थर्माकोल के इस्तेमाल पर भी पाबंदी लगाई जाएगी। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के इस निर्देश पर अमल करते हुए झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने इस बाबत नाेटिस जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसकी पुष्टि प्रदूषण बोर्ड के सदस्य सचिव वाइके दास ने की है। यह भी पढ़ें मां- डिफेंडर, पिता- फॉर्च्यूनर और बेटा- बुलेट… बिहार में फिर… Aug 31, 2025 चुनाव आयोग काटेगा 3 लाख नाम, बांग्लादेश और नेपाल से बिहार आए… Aug 31, 2025 सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर जारी है स्पष्ट गाइडलाइन सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर स्पष्ट गाइडलाइन जारी की गई है। जिसमें इसके उत्पादन, भंडारण, वितरण और इस्तेमाल पर पूरी तरह से पाबंदी लगाई गई है। एक जुलाई तक की समय सीमा इसलिए निर्धारित की गई है कि ताकि इससे जुड़े सभी पक्ष अपने स्टाक को खत्म कर दें। जाहिर है 30 जून या इससे पहले सिंगल यूज प्लास्टिक से पूरी तरह से मुक्ति पानी होगी। Share