रायपुर में एक प्रेस कैंपस के गोदाम में देर रात लगी आग छत्तीसगढ़ By Nayan Datt On Feb 20, 2022 शुक्रवार की रात छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक हादसा हो गया। एक प्रेस कैंपस में अचानक आग लग गई। अखबार के गोदाम में लगी इस आग में लाखों का माल जलकर खाक हो गया। आग कैसे लगी अब तक पता नहीं चल सका है। हालांकि रेस्क्यू टीम ने अंदेशा जताया है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से यह घटना हुई होगी। यह हादसा शारदा चौक इलाके में एक प्रेस बिल्डिंग में हुआ। यहां अखबार छापने से जुड़ा पेपर वगैरह रखा गया था। गोदाम में रखे पेपर रोल में अचानक आग लगने की वजह से लपटें उठीं। करीब 45 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया, घटना कैसे हुई इस मामले की जांच की जा रही है। अचानक भड़क उठी आग की वजह से किसी को नुकसान नहीं पहुंचा। जब घटना हुई गोदाम के आसपास कुछ कर्मचारी मौजूद थे, जिन्होंने भागकर अपनी जान बचाई। इसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई थी। पास ही मौजूद पुलिस पेट्रोलिंग टीम भी मौके पर पहुंची। Share