आंगनबाड़ी केद्र का प्लास्टर गिरा, चार बच्चे जख्मी मध्यप्रदेश By Nayan Datt Last updated Jun 8, 2022 आयोग ने संचालक, महिला एवं बाल विकास से एक माह में मांगा जवाब यह भी पढ़ें एयरलाइंस से टिकट कैंसिल करने पर कंपनी ने नहीं लौटाई राशि,… Aug 31, 2025 देवास के कराड़िया परी गांव में मिला सातवीं के छात्र का शव,… Aug 31, 2025 कटनी जिले के बाकल में आंगनबाड़ी भवन की छत का प्लास्टर गिरने से चार बच्चे घायल हो गये। बच्चों को अस्पताल ले जाकर उनकी मरहम-पट्टी कराई गयी। एक बच्चे के पैर में कुछ ज्यादा sही चोट आने से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बहोरीबंद रैफर किया गया। जिस जगह प्लास्टर गिरा, बच्चे वहां से दूर बैठे थे। यदि बच्चों के सिर पर प्लास्टर गिरता तो बेहद गंभीर हादसा हो सकता था। मामले में मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने संचालक, महिला एवं बाल विकास विभाग, मप्र शासन, कलेक्टर एवं एकीकृत बाल विकास परियोजना अधिकारी, कटनी से मामले की जांच कराकर एक माह में जवाब मांगा है। आयोग ने यह भी पूछा है कि – क्या जख्मी बच्चों को कोई मुआवजा राशि दी गई है या नहीं ? Share