तमन्ना भाटिया की अपकमिंग फिल्म ‘बबली बाउंसर’ की शूटिंग शुरू मनोरंजन By Nayan Datt On Feb 18, 2022 एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बबली बाउंसर’ की शूटिंग शुरू कर दी है। इस बात की जानकारी तमन्ना ने खुद फिल्म के सेट से अपने लुक की पहली फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर दी है। इस फोटो में उनके साथ फिल्म के डायरेक्टर मधुर भंडारकर भी नजर आ रहे हैं। फोटो के कैप्शन में तमन्ना ने लिखा, “घना इंतजार किया है इस दिन का। जब से मधुर भंडारकर ने बबली बाउंसर के बारे में बताया, मैं तो बबली ही बनगी। आज से शूट शुरू। इस फिल्म की शूटिंग मोहाली में हो रही है। फिल्म की कहानी एक महिला बाउंसर की जिंदगी पर आधारित है। जिसमें तमन्ना ‘बबली बाउंसर’ के लीड रोल में नजर आएंगी। फिल्म में तमन्ना के अलावा सौरभ शुक्ला, अभिषेक बजाज और साहिल वैद भी अहम रोल में हैं। फिल्म को फॉक्स स्टार स्टूडियोज और जंगली पिक्चर्स साथ मिलकर प्रोड्यूस करेंगे। इस साल के अंत तक फिल्म को तीन भाषाओं हिंदी, तमिल और तेलेगु में रिलीज किया जा सकता है। अभी फिल्म के रिलीज होने की डेट सामने नहीं आई है। Share