IPL 2022 के शुरू होने से पहले साइमन कैटिच ने सनराइजर्स हैदराबाद के कोच पद से दिया इस्तीफा खेल By Nayan Datt On Feb 18, 2022 इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन के शुरू होने से पहले सनराइजर्स हैदराबाद को तगड़ा झटका लगा है। टीम के असिस्टेंट कोच साइमन कैटिच ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा है कि कैटिच ने आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 के खत्म होने के बाद ही अपना इस्तीफा दे दिया। आईपीएल 2022 के लिए नीलामी खत्म होने के बाद अब लीग की शुरुआत होने वाली है और उससे पहले कैटिच का जाना फ्रेंचाइजी के लिए खतरा साबित हो सकता है। 2016 की चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद की कोचिंग की जिम्मेदारी अभी टॉम मूडी के हाथों में है। कैटिच के इस्तीफे की वजह फिलहाल साफ नहीं है। Share