जूनियर ट्रंप ने पत्नी संग किया ताजमहल का दीदार! ताज को देखकर कहा- ‘Wow Taj’, 45 मिनट तक निहारते रहे, कैमरे में कैद हुई प्रतिक्रिया
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे डोनाल्ड जॉन ट्रंप यानी जूनियर ट्रंप ने गुरुवार को परिवार के साथ ताज नगरी आगरा का दौरा किया. वीवीआईपी सुरक्षा के जबरदस्त बंदोबस्त के बीच जूनियर ट्रंप ने शाही अंदाज में विश्व प्रसिद्ध ताजमहल में प्रवेश किया, जिससे परिसर में मौजूद पर्यटकों में भारी उत्सुकता और उत्साह देखी गई. इस दौरान जूनियर ट्रंप ने तस्वीरें भी खिंचवाई. साथ ही फैमिली के साथ स्पेशल फोटोशूट भी कराया.
ट्रंप जूनियर ने करीब 45 मिनट तक ताजमहल की खूबसूरती का नजदीक से दीदार किया. उन्होंने स्मारक के हर कोने पर रुककर उसकी बारीकियों को समझा और परिवार के साथ एक्सक्लूसिव तस्वीरें भी खिंचवाईं. डोनाल्ड जॉन ट्रंप अपनी पत्नी के साथ प्रसिद्ध डायना टेबल पर विशेष फोटोशूट करवाया. बता दें कि यह वही स्थान है जहां बैठकर कई वैश्विक हस्तियां (ग्लोबल आइकॉन) तस्वीरें खिंचवा चुकी हैं.
ताज को देख क्या बोले ट्रंप जूनियर?
ताज पहुंचे जूनियर ट्रंप की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. ताज की चमक, शानदार मार्बल वर्क और ऐतिहासिक वास्तुकला को देखकर ट्रंप जूनियर ने कहा, “Wow Taj!” उन्होंने ऐतिहासिक आर्किटेक्चर से बेहद प्रभावित होने की बात कही. करीब 45 मिनट तक उन्होंने परिवार के साथ ताज की खूबसूरती को निहारा. इस दौरान उन्होंने ताज की बारीकियों को समझा.
हालांकि, ये पहली बार नहीं जब विदेशी नागरिक ताजमहल के दीदार के लिए आगरा पहुंचा हो. ताजमहल को देखने के लिए अनेकों आम और खास विदेशी पर्यटक आते हैं. वहीं पिछले कुछ सालों में विदेशी और देशी पर्यटकों में इजाफा हुआ है.
आगरा के बाद किस शहर जाएंगे जूनियर ट्रंप ?
आगरा दौरे को यादगार बनाने के बाद, जूनियर ट्रंप अब राजस्थान के उदयपुर स्थित लीला पैलेस के लिए रवाना होंगे. वह यहां आयोजित होने वाली एक हाई-प्रोफाइल शादी समारोह में शामिल होंगे. ताजमहल परिसर में मौजूद सभी पर्यटकों की निगाहें जूनियर ट्रंप और उनके परिवार पर टिकी रहीं, जिससे इस विजिट का जलवा देखते ही बन रहा था. ताज परिसर में मौजूद पर्यटकों में एक अलग तरह उत्साह भी देखने को मिला.