दिल्ली ब्लास्ट केस में NIA की बड़ी कामयाबी! 4 और आरोपी गिरफ्तार, कोर्ट ने 10 दिन की रिमांड पर भेजा, सामने आएगा बड़ा खुलासा दिल्ली/NCR By Nayan Datt On Nov 20, 2025 दिल्ली में लाल किला के पास 10 नवंबर को हुए धमाके की जांच में एनआईए ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही इस मामले में कुल गिरफ्तार आरोपियों की संख्या बढ़कर 6 हो गई है. यह भी पढ़ें उमर खालिद पर सुनवाई में दिल्ली पुलिस का चौंकाने वाला दावा!… Nov 20, 2025 स्मॉग ने छीनी बच्चों-बुजुर्गों की साँसें! दिल्ली-NCR में… Nov 20, 2025 NIA ने इन चारों को श्रीनगर से गिरफ्तार किया, जहां से इन्हें दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट के प्रोडक्शन वारंट पर हिरासत में लिया गया. पटियाला हाउस कोर्ट ने डॉक्टर मुजम्मिल, आदिल, शाहीन और मौलवी इरफान को 10 दिन की NIA रिमांड पर भेज दिया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी डॉ. मुअज़म्मिल शकील गनई (पुलवामा, J&K) डॉ. अदील अहमद राथर (अनंतनाग, J&K) डॉ. शहीन सईद (लखनऊ, यूपी) मुफ्ती इरफान अहमद वगाय (शोपियां, J&K) NIA की जांच के अनुसार, इन सभी ने हमले की साजिश और उसे अंजाम देने में अहम भूमिका निभाई थी. धमाके में कई निर्दोष लोग मारे गए थे और कई घायल हुए थे. पहले आमिर रशीद अली और जासिर बिलाल वानी उर्फ दानिश को गिरफ्तार किया गया था. रशीद अली के नाम पर वह कार रजिस्टर्ड थी जिसका इस्तेमाल धमाके में किया गया. आतंकी मॉड्यूल के हर सदस्य तक पहुंच रही NIA वहीं, दानिश जिसने हमलावर को तकनीकी मदद उपलब्ध कराई थी. दोनों से पूछताछ जारी है ताकि पूरी साजिश और मॉड्यूल का नेटवर्क उजागर किया जा सके. NIA को यह जांच केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से सौंपी गई थी. एजेंसी देशभर के अलग-अलग राज्यों की पुलिस के साथ मिलकर इस आतंकी मॉड्यूल के हर सदस्य तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. Share