बिहार की सियासत में ‘संजय’ नाम का दबदबा! नीतीश सरकार की कैबिनेट में 1-2 नहीं, इस नाम के इतने मंत्री, हो रहे हैं खूब चर्चे बिहार By Nayan Datt On Nov 20, 2025 बिहार की राजनीति में इन दिनों संजय नाम की धूम मची हुई है. बिहार विधानसभा चुनाव में पहले महागठबंधन को करारी हार मिली तो इस हार में राष्ट्रीय जनता दल के राज्यसभा सांसद और तेजस्वी यादव के निकट सहयोगी माने जाने वाले संजय यादव का नाम केंद्र में बना रहा. अब नीतीश मंत्रिमंडल में संजय नाम की धूम है. नीतीश के मंत्रिमंडल में एक दो नहीं बल्कि तीन संजय नाम के विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. यह भी पढ़ें अनंत सिंह को नहीं मिली राहत! दुलारचंद हत्याकांड में जमानत… Nov 20, 2025 नीतीश कुमार की नई कैबिनेट में 31 करोड़ की संपत्ति वाली रमा… Nov 20, 2025 गुरुवार को सीएम नीतीश कुमार ने राजधानी के ऐतिहासिक गांधी मैदान में रिकॉर्ड दसवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. नीतीश के साथ 26 मंत्रियों ने भी पद और गोपनीयता की शपथ ली. मजेदार बात यह है कि मंत्रिमंडल में तीन संजय नाम के मंत्री हैं, जिन्होंने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली है. इनमें एक भारतीय जनता पार्टी से जबकि दो लोजपा (रामविलास) के टिकट पर चुनाव जीत कर सदन में पहुंचे हैं. बीजेपी के संजय सिंह टाइगर भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव जीतने वाले संजय सिंह टाइगर ने मंत्री पद की शपथ ली. संजय सिंह आरा विधानसभा सीट से चुनाव जीतकर सदन में पहुंचे हैं. इस विधानसभा चुनाव में संजय ने सीपीआई एमएल के कयामुद्दीन अंसारी को 19 हजार से भी ज्यादा वोटों से हराया था. लोजपा (रामविलास) के संजय सिंह वहीं लोजपा (रामविलास) के टिकट पर महुआ सीट से चुनाव जीतने वाले संजय सिंह पहली बार विधायक बने हैं. संजय सिंह ने आरजेडी प्रत्याशी मुकेश रोशन को में हराया. इसी सीट पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव भी जनशक्ति जनता दल से चुनावी मैदान में उतरे थे. तीसरे संजय भी चिराग की पार्टी के तीसरे संजय भी लोजपा (रामविलास) के ही हैं. राज्य की बखरी विधानसभा सीट से चुनाव जीतने वाले संजय पासवान ने सीपीआई उम्मीदवार को हराया है. इससे भी दिलचस्प बात ये है कि सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष का भी नाम संजय है. Share