नेपाल में फिर भड़का प्रदर्शन! जेन-Z युवाओं के उग्र प्रदर्शन के बाद कर्फ्यू लगाया गया, शहरों में तनाव विदेश By Nayan Datt On Nov 20, 2025 2 महीने पहले हुए जेन-Z प्रदर्शन के बाद नेपाल में फिर युवाओं का गुस्सा फूटा है. बारा जिले के सिमरा इलाके में हालात एक बार फिर बिगड़ गए. बुधवार को Gen-Z युवाओं और CPN-UML पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई थी. इसी तनाव के बाद गुरुवार को Gen-Z युवा फिर से सड़क पर उतर आए. हालात तो नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन ने दोपहर 12:45 बजे से रात 8 बजे तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दे दिया है. CPN-UML नेपाल के पूर्व PM केपी शर्मा ओली की पार्टी है. यह भी पढ़ें खामेनेई की गलती पर ईरान के बदले 6 अरब का जुर्माना भरेगा… Nov 20, 2025 अफगानिस्तान के साथ बदल रहे भारत के रिश्ते? कामर्स मिनिस्टर… Nov 19, 2025 गुरुवार को सुबह 11 बजे कई युवा सिमरा चौक पर इकट्ठा हुए. भीड़ बढ़ने पर पुलिस ने उन्हें हटाने के लिए बल का इस्तेमाल किया. आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए. इसके बाद स्थिति और न बिगड़े इसलिए कर्फ्यू लगा दिया गया. Gen-Z युवाओं का कहना था कि पुलिस ने बुधवार को हुई झड़प में जिन UML कार्यकर्ताओं के खिलाफ उनकी शिकायत दर्ज हुई थी, उन सभी को गिरफ्तार नहीं किया. पुलिस ने 2 आरोपियों को अरेस्ट किया इसी आरोप के बाद पुलिस ने दो लोगों को पकड़ा है. इनमें जीतपुरसिमरा उपमहानगर के वार्ड 2 के अध्यक्ष धन बहादुर श्रेष्ठ और वार्ड 6 के अध्यक्ष कैमुद्दीन अंसारी शामिल हैं. बुधवार की झड़प में Gen-Z के 6 समर्थक घायल हुए थे. इसी घटना के बाद Gen-Z समूह ने UML के 6 कार्यकर्ताओं के खिलाफ शिकायत दी थी. Gen-Z के जिला संयोजक सम्राट उपाध्याय ने कहा कि कुछ आरोपियों को न पकड़े जाने के कारण वे फिर से विरोध करने उतरे. बुधवार को तनाव इतना बढ़ गया कि पुलिस को आंसू गैस के गोले भी छोड़ने पड़े. इससे सिमरा एयरपोर्ट को अपनी उड़ानें रोकनी पड़ीं. बारा जिले के प्रमुख चौराहों और संवेदनशील इलाकों में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है. प्रशासन हालात पर लगातार नजर रख रहा है, क्योंकि जिले में राजनीतिक तनाव और बीच-बीच में होने वाली झड़पें बढ़ती जा रही हैं. ताजा झड़प की वजह क्या है? जेन-Z युवाओं और UML कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की शुरुआत बुधवार को हुई, जब UML पार्टी अपना यूथ अवेकनिंग कैंपेन करने की तैयारी में थी. UML के महासचिव शंकर पोखरेल और पोलितब्यूरो सदस्य महेश बस्नेत बुधवार सुबह 10:30 बजे काठमांडू से सिमरा आने वाले थे और यहां उनको सरकार विरोधी रैली में संबोधन देना था. लेकिन जैसे ही जेन-Z युवाओं को खबर मिली, उन्होंने सेमरा एयरपोर्ट का घेराव किया. इसके बाद UML कार्यकर्ताओं से उनकी झड़प हो गई. Share