उदयपुर में शाही शादी: पूरी दुनिया की नजर! जूनियर ट्रंप, जेनिफर लोपेज और जस्टिन बीबर समेत कई दिग्गज होंगे शामिल, भव्य तैयारियां शुरू
राजस्थान के उदयपुर जिले में साल की सबसे शाही और चर्चित शादी होने जा रही है, जिसमें हॉलीवुड-बॉलीवुड से लेकर अमेरिकी राजनीति तक की दिग्गज हस्तियां शामिल होंगी. झीलों की नगरी 21 से 24 नवंबर तक पूरी तरह ग्लैमरस वेडिंग सिटी में बदल जाएगी. बताया जा रहा है कि यह शादी अमेरिकी अरबपति बिजनेसमैन और मूल रूप से भारत के रहने वाले राजू मंटेना के बेटे की है, जिसकी शादी अमेरिका मूल की एलिजाबेथ से तय हुई है.
देश-विदेश से आएंगे बड़े सितारे
इसके अलावा इस रॉयल वेडिंग में हॉलीवुड से जेनिफर लोपेज, जस्टिन बीबर, टीएस्टो और ब्लैक कॉफी जैसे सुपरस्टार आर्टिस्ट अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे और परफॉर्म भी करेंगे, जबकि बॉलीवुड के कई बड़े सितारे भी उदयपुर पहुंचेंगे. शादी के कार्यक्रम उदयपुर के सबसे शाही और खूबसूरत वेन्यू सिटी पैलेस के माणक चौक, जनाना महल, लीला पैलेस और जग मंदिर में आयोजित किए जाएंगे, जहां बड़े पैमाने पर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं.
रॉयल थीम पर सज रहा उदयपुर
शहर के महलों और झील किनारे की लोकेशन्स को रॉयल थीम में सजाया जा रहा है. कलाकारों की प्रैक्टिस दिन-रात जारी है और विदेशी डेकोरेशन कंपनियां सेटअप को अंतिम रूप दे रही हैं. सुरक्षा व्यवस्था, वीआईपी मूवमेंट और हॉस्पिटैलिटी को लेकर भी विशेष प्लान तैयार किया गया है. चार दिनों तक उदयपुर में होटल, क्रूज, बोट्स और पैलेस वेन्यूज पूर्ण रूप से बुक रहेंगे और शहर का हर कोना सितारों की रौनक से दमक उठेगा.a